CG:सेंट मैरी सीनियर सेकेण्डरी स्कुल धमतरी के कक्षा 6वी के अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के हिन्दी के प्रश्नपत्र 17 नंबर में... जैन समाज के भगवान महावीर स्वामी जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया ..कार्यवाही के लिए बेमेतरा जिले से संजू जैन (पत्रकार)ने धमतरी DM,SP,DEO को लिखे पत्र

CG:सेंट मैरी सीनियर सेकेण्डरी स्कुल धमतरी के कक्षा 6वी  के अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के हिन्दी के प्रश्नपत्र 17 नंबर में...  जैन समाज के भगवान महावीर स्वामी जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया ..कार्यवाही के लिए बेमेतरा जिले से संजू जैन (पत्रकार)ने धमतरी DM,SP,DEO को लिखे पत्र
CG:सेंट मैरी सीनियर सेकेण्डरी स्कुल धमतरी के कक्षा 6वी के अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के हिन्दी के प्रश्नपत्र 17 नंबर में... जैन समाज के भगवान महावीर स्वामी जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया ..कार्यवाही के लिए बेमेतरा जिले से संजू जैन (पत्रकार)ने धमतरी DM,SP,DEO को लिखे पत्र

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:धमतरी में संचालित सेंट मैरी सीनियर सेकेण्डरी,रुद्रीरोड, आमातालाब में एक मामला सामने आया है जहा जैन समाज में भारी आक्रोश है

बता दे सेंट मैरी सीनियर सेकेण्डरी के कक्षा 6वी सी के अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23 के हिन्दी के प्रश्नपत्र 17 नंबर में हमारे जैन समाज के भगवान महावीर स्वामी जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है। जिससे हमारा पूरा जैन समाज में आक्रोश का वातावरण निर्मित हो रहा है। यदि उक्त हिन्दी विषय की पुस्तक में यदि भगवान महावीर जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है तो उक्त विषय को विद्यालय में नहीं पढ़ाना था
 गौरतलब हो की डाक के माध्यम से बेमेतरा जिले के संजु जैन पत्रकार ने कलेक्टर, एसपी, डीईओ को पत्र भेजा है स्कुल के संचालक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करे