CG:बेमेतरा जिले के नवागढ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कुलो के शिक्षक करीब 40 लोगों का कर दिया तबादला..इन जगहों पर नही आये एक भी शिक्षक...शिक्षकों की कमी कौन करेगा पूरा




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:विभागीय सुत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार दुसरे विधानसभा क्षेत्र विधायक के कहने पर भी ट्रांसफर की जानकारी प्राप्त हो रही इसके चलते क्षेत्रीय क्षत्रपों के अहम टकराने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता साथ ही ट्रांसफर में विभागीय खामियां भी नजर आ रही है कुछ शिक्षक तो दबी जुबान से भारी मात्रा में लेन देन कर ट्रांसफर उद्योग चलाने की भी बात कर रहे है एक तो जिले के कई स्कूल शिक्षकों की समस्या से गुजर रहे है ऊपर से ट्रांसफर उद्योग के कारण शिक्षकों के अभाव के चलते भविष्य में एक नए संकट आने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता जिसके चलते छात्रों की शैक्षणिक ब्यवस्था चरमराने की संभावना है अब देखने वाली बात ये होगी कि इस ट्रांसफर उद्योग से क्षेत्रीय क्षत्रपों के टकराव से छात्रों को लाभ होगा कि नुकसान
बच्चों के पालकों में भारी आक्रोश मुख्यमंत्री के पास कर सकते है शिकायत
=====