NSUI : सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी के द्वारा दंतेवाड़ा में हुए हमले के समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोक जताया गया

NSUI: Sarguja district media in-charge Arbaaz Khan paid tribute to all the martyrs of the attack in Dantewada and condoled

NSUI :  सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी के द्वारा दंतेवाड़ा में हुए हमले के समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोक जताया गया
NSUI : सरगुजा जिला मीडिया प्रभारी अरबाज खान जी के द्वारा दंतेवाड़ा में हुए हमले के समस्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शोक जताया गया

लुण्ड्रा : दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बाल पर आईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है भगवान समस्त शहिद भाइयों की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं स्वर्ग में उच्च स्थान दे तथा समस्त शहिद भाइयों के परिवार को इस विशाल पीड़ा से लड़ने की शक्ति प्रदान करें समस्त शहीदों के परिवार जनों के इस दुख में हम सभी साझेदार हैं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।