CG:छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ बेमेतरा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे आवेदन ...महिला बाल विकास विभाग कर रहाहै कार्यकर्ता का आर्थिक एवं मानसिक शोधण -विद्या जैन अध्यक्ष छ.ग.जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा...साजा परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचे थे..क्या है मामला पढिए पूरा खबर




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पास साजा क्षेत्र से आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रखी अपनी समस्याएं दिया आवेदन
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा जिलाध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में बेमेतरा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में साजा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पहुंची उन्होंने साजा ब्लाक में हो रहे समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा है उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का पद सालों से खाली है जिसकी पूर्ति नहीं की जा रही है जिसके चलते उन्हें दोनों काम एक साथ करने पड़ रहे हैं इतना ही नहीं कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने आंगनबाड़ी के साथ-साथ दूसरे आंगनबाड़ी केंद्रों को भी देखना पड़ रहा है जिसके चलते वह कार्य नहीं कर पा रहे हैं इसके अलावा कई जगह इनके आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो चुके हैं जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है साथ ही नांदघाट क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एरियर्स का भुगतान नहीं हुआ है इन सब विषयों को लेकर बेमेतरा जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अध्यक्ष श्रीमती विद्या जैन के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी से मुलाकात की और आवेदन देते हुए अपनी बातें रखी है
आवेदन सौंपने वालों में तोमेश्वरी साहू साजा केंद्र08, राधिक साहू ,गिराजा साहू श्यामपुर ,सीमा साहु पतोरा , रामदुलारी जायसवाल गातापार , हेमलता बांधे गाड़ाडीह,उमा राजपूत चेचानमेटा, हीरा भिंगज कूरलु,केंवरा वर्मा मूढिया,सरोजनी नौरंगे जांता,रत्ना राजपूत भटगांव 3
स्नेह प्रभा परसबोड़ 01,दीपा शर्मा परसबोड़ 02,विद्या तिवारी हरडुवा, गंगा वैष्णव, नीता बारले तामेश्वरी चतुर्वेदी अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे
========
महिला बाल विकास विभाग कर रहे है कार्यकर्ता का आर्थिक एवं मानसिक शोषण इसी समस्याओं को लेकर
साजा परियोजना से सभी सेक्टरों से कार्यकर्त्ता और सहयिका ज़िला कार्यक्रम अधिकारी के पास गए थे अपनी समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने कहा अगर आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति जल्द नही की जाती तो बहुत जल्दी साजा जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
विद्या जैन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा
=====
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया है और अपनी ओर से भरसक कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द नियुक्ति हो और जो समस्याएं आ रही है उसके लिए में स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा और अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी करेंगे
विद्याधर पटेल जिला कार्यक्रम अधिकारी बेमेतरा