CG:पुरस्कार वितरण के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा का एनुअल स्पोर्ट्स डे एवं समर कैंप का हुआ समापन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जवाहर नवोदय विद्यालय बेहरा कुसमी में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स डे एवं समर कैंप का समापन 18 तारीख को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा जिले में स्थित एलेंश स्कूल के प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी उपस्थित रही। समापन कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अतिथियों को बैज लगाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर किया गया, वीणापाणि मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा अतिथियों के लिए गाये गए स्वागत गीत के साथ ही कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का मंच के माध्यम से स्वागत किया तत्पश्चात खेल एवं विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र एवं मेडल दिलवाया गया। जिसमें आत्मानंद स्कूल बेमेतरा एवं नवागढ़ तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा कुसमी के छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे। ज्ञात हो कि बहेरा कुसमी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जिले के जिलाधीश श्रीमान विलास संदीपन भोसकर, उप जिलाधीश श्रीमान विश्वास राव मस्के एवं आत्मानंद स्कूल बेमेतरा की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी उपस्थित रही।
उद्घाटन सत्र में विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने सभी के सम्मुख मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने जिलाधीश के समक्ष कबड्डी के खेल का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के खेल से प्रभावित होकर जिलाधीश ने विद्यालय को कबड्डी मैट खरीदने के लिए ₹500000( पाँच लाख) रुपए की राशि की घोषणा की तथा कबड्डी खेलने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। उद्घाटन सत्र के अगले दिन विकास नीले फूड इंस्पेक्टर बेमेतरा तथा अवधेश पटेल समाधान कॉलेज के डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को पठन-पाठन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे कि विद्यार्थी अपने पठन-पाठन को रुचि पूर्वक बनाकर किसी भी पाठ्यक्रम को आसानी से समझ सके
यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह थी कि श्री विकास नीले एवं श्री अवधेश पटेल जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं। कार्यक्रम के समापन सत्र में ऐलेंस स्कूल के प्राचार्य के हाथों विद्यार्थियों को पुरस्कृत करवाया गया। जिनमें विभिन्न प्रकार के खेल विधाओं के अलावा रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लेने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत किए गए छात्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय की सीनियर गर्ल्स चांदनी एवं जूनियर गर्ल्स मेघा को 50 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 50 मीटर के ही दौड़ में संस्कार, केमलाल, एवं पुनीत को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। शॉट पुट में अनीश को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। 100 मीटर की दौड़ में किशन एवं 50 मीटर की स्प्रिंट दौड़ में निलेश को गोल्ड मेडल दिया गया। डिस्कस में तथा 100 मीटर की स्प्रिंट दौड़ में अनीश को गोल्ड मेडल दिया गया। फुगड़ी में जूनियर गर्ल्स में अंजली एवं देविका को गोल्ड मेडल दिया गया। देविका को 50 मीटर की दौड़ में भी गोल्ड मेडल दिया गया, कबड्डी ऑफिशियल में निमेष को गोल्ड मेडल, स्प्रिंट 50 मीटर में किशन को गोल्ड स्प्रिंट 100 मीटर में निलेश को गोल तथा स्प्रिंट 100 मीटर में अनीश को गोल्ड प्रदान किया गया। उपस्थित प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल के अलावा प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डॉ सत्यजीत होता प्राचार्य एलेंस स्कूल के प्रेरणादायी भाषण के साथ हुआ।