CG:बीजा तिगड्डा चौक में सट्टा पट्टी लिखते 03 आरोपी पकडाये...12860 रूपये नगद सहित 03 मोबाइल 14000 रूपये का जप्त ..देवरबीजा पुलिस चौकी कार्यवाही...आरोपी बीजा,घोटवानी, डोंगीतराई का

CG:बीजा तिगड्डा चौक में सट्टा पट्टी लिखते 03 आरोपी पकडाये...12860 रूपये नगद सहित 03 मोबाइल 14000 रूपये का जप्त ..देवरबीजा पुलिस चौकी कार्यवाही...आरोपी बीजा,घोटवानी, डोंगीतराई का
CG:बीजा तिगड्डा चौक में सट्टा पट्टी लिखते 03 आरोपी पकडाये...12860 रूपये नगद सहित 03 मोबाइल 14000 रूपये का जप्त ..देवरबीजा पुलिस चौकी कार्यवाही...आरोपी बीजा,घोटवानी, डोंगीतराई का

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत  चौकी देवरबीजा पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि बीजा बाजार चौक के पास राकेश वर्मा, अमर दास, मनोज कुमार अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से सट्टा - पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर चौकी देवरबीजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा - पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये

जिसमें 03 प्रकरण में 03 आरोपी 1. राकेश वर्मा पिता बिरेन्द्र वर्मा उम्र 25 साल साकिन डोंगीतराई थाना साजा 2. अमर दास पिता संतोष दास उम्र 22 साल साकिन घोटवानी थाना साजा 3. मनोज कुमार पिता टेकम सिंह पटेल उम्र 29 साल साकिन बीजा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 03 नग स्क्रीन टच मोबाईल कीमती 14,000/-रूपये, नगदी रकम 12,860/- रू. कुल जुमला  26,860/-रूपये व सट्टा – पट्टी जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

उक्त कार्यवाही में चौकी देवरबीजा प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक अनंत कोठारी, आरक्षक राजतिलक हिरवानी, बसंत राउत एवं अन्य स्टाफ की सराहनी भुमिका रही।