CG- सलमान खान साथी के साथ आते थे चोरी करने: फेवरेट स्पॉट था CG का ये जिला.... चौथी बार चोरी करने आए तो पकड़े गए.... 2 गिरफ्तार... देश भर में घुम-घुम कर दिए घटनाओं को अंजाम......
Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing




Chhattisgarh crime news
रायपुर। देश भर में घुम-घुम कर चोरी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर के थाना मौदहापारा एवं गंज क्षेत्र में चोरी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिये गये है। देश भर में घुम - घुम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपियान रायपुर के थाना मौदहापारा क्षेत्र के अलग - अलग 04 दुकानों सहित थाना गंज क्षेत्र के अलग - अलग 03 दुकानों में लाखों रूपये चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये है। सभी आरोपियान है शातिर चोर जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में अहमदाबाद, हैदराबाद, जमेशदपुर सहित अन्य राज्यों के कई जेल में निरूद्ध भी रह चुके है।(Salman Khan Arrested favorite spot)
सभी आरोपियों की आपस में पहचान अहमदाबाद एवं हैदराबाद जेल में हुई थी। थाना मौदहापारा में दर्ज चोरी के 04 प्रकरणों में शामिल आरोपी सलमान खान वर्तमान में चोरी के प्रकरण में जिला जमशेदपुर के गटेडी स्थित सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध है। आरोपियान 04थीं बार चोरी करने के उद्देश्य से रायपुर आने के दौरान हत्थे चढ़े। थाना गंज के प्रकरण में शामिल आरोपी मुशर्रफ है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी नूर मोहम्मद एवं अजय शर्मा से चोरी की नगदी रकम 24,000/-रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है।(Salman Khan Arrested favorite spot)
आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 72/22 धारा 457, 380 भादवि., थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 09/22, 15/22, 16/22 एवं 18/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। Salman Khan Arrested favorite spot)
चोर स्टेशन रोड स्थित मनन इन्टरनेशनल मशीनरी दुकान के छत में लगे दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के काउंटर के दराज में रखें नगदी रकमएवं चेक बुक को चोरी कर ले जाने के साथ ही प्रार्थी के दुकान के बाजू में स्थित मनन इन्टरनेशनल मशीनरी दुकान के छत में लगे दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के काउंटर के दराज में रखें नगदी रकम तथा कोठारी मील दुकान के छत में लगे दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के काउंटर के दराज में रखें नगदी रकम सहित तीनों दुकानों से लाखों रूपये नगदी रकम चोरी कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 72/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। (Salman Khan Arrested favorite spot)
अनुज खरे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दिनांक 10.01.2022 को दवाई बिक्री की राशि नगदी रकम को दुकान के काउंटर के दराज में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया। प्रार्थी दिनांक 11.01.22 को दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर का सेंटर लॉक उठा हुआ था। प्रार्थी अंदर जाकर देखा तो दुकान के दराज में रखा नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 09/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। (Salman Khan Arrested favorite spot)
प्रार्थी मोहन वर्ल्यानी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एम जी रोड़ स्थित उसके सम्राट कार्पोरेशन नामक दुकान में दिनांक 02-03.02.22 की रात्रि को कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखें नगदी रकम एवं दुकान में रखें अन्य सामान को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 15/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। (Salman Khan Arrested favorite spot)
प्रार्थी सुनील खूबचंदानी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एम जी रोड़ स्थित उसके सुनील इलेक्ट्रीकल्स नामक दुकान में दिनांक 02-03.02.22 की रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखें नगदी रकम एवं कागजात को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 16/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। (Salman Khan Arrested favorite spot)
प्रार्थी ओम प्रकाश छाबरिया ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जयराम काम्पलेक्स स्थित उसके इलेक्ट्रीक पाईन्ट नामक दुकान में दिनांक 03-04.02.22 की रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के छत में लगे दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखें नगदी रकम, चेक बुक एवं अन्य कागजात को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 18/22 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।(Salman Khan Arrested favorite spot)
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना गंज एवं थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में समस्त प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर चोरी की घटनाओं को किसी बाहरी गिरोह द्वारा कारित करना प्रतीत हो रहा था तथा सभी घटनाआंें का तरीका वारदात एक ही प्रकार का था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह पर फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया।( Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरणों में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान दिनांक 08.04.22 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत जवाहर नगर स्थित किरोड़ीमल धर्मशाला पास 02 व्यक्ति चोरी करने की योजना बना रहे है। (Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के 02 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर व्यक्तियों ने अपना नाम नूर मोहम्मद निवासी बिजनौर (उ.प्र.) एवं अजय शर्मा निवासी जबलपुर (म.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से रायपुर आना बताने के साथ ही विगत 03 माह में 03 बार रायपुर आकर थाना मौदहापारा एवं गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित अलग - अलग दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। (Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
पूछताछ में आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि वह अपने साथी सलमान खान निवासी दतिया म.प्र. जिससे उसकी मुलाकात अहमदाबाद एवं हैदराबाद जेल में हुई थी, के साथ मिलकर माह जनवरी में रायपुर आया था तथा थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के शटर को उपर उठाकर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखें नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गये थे।( Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
इसके बाद दोनों पुनः माह फरवरी में रायपुर आकर 02 दिनों में थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित अलग - अलग 03 दुकानों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखें नगदी रकम को चोरी करने के साथ ही कुछ अन्य सामानों को भी चोरी कर फरार हो गये थे। इसी दौरान कुछ दिनों बाद आरोपी सलमान खान को जमशेदपुर में जमशेदपुर रेलवे पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जो वर्तमान में जमशेदपुर के गटेडी स्थित सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध है। (Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
इसके बाद आरोपी नूर मोहम्मद अपने अन्य साथी अजय शर्मा एवं मुशर्रफ जिनसे नूर मोहम्मद की मुलाकात अहमदाबाद एवं हैदराबाद जेल में हुई थी, के साथ मिलकर माह मार्च में रायपुर आकर थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित अलग - अलग 03 दुकानों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर नगदी रकम चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गये तथा माह अप्रैल में आरोपी नूर मोहम्मद अपने साथी अजय शर्मा के साथ पुनः चोरी के उद्देश्य से रायपुर आया था। (Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
इसी दौरान दोनों आरोपियों को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन में दबोच लिया गया। दोनों आरोपी नूर मोहम्मद एवं अजय शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 24,000/-रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। थाना मौदहापारा में दर्ज चोरी के 04 प्रकरणों में शामिल आरोपी सलमान खान पिता छोटे खान उम्र 28 साल निवासी गोराघाट थाना गोराघाट जिला दतिया (म.प्र.) वर्तमान में चोरी के प्रकरण में जिला जमशेदपुर के गटेडी स्थित सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध है।(Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
थाना गंज के प्रकरण में शामिल आरोपी मुशर्रफ निवासी बिजनौर (उ.प्र.) फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उक्त प्रकरणों में संलिप्त सभी चारों आरोपी शातिर चोर है जो चोरी के प्रकरणों में अहमदाबाद, हैदराबाद, जमेशदपुर सहित अन्य राज्यों के कई जेल में भी निरूद्ध रह चुके है। (Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)
थाना गंज के प्रकरण के आरोपी
01. नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद उमर उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुरहानीउद्दीनपुर पोस्ट काजीवाला थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर (उ.प्र.)।
02. अजय शर्मा पिता फागुराम शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम मछली पोस्ट बादलपुर थाना जबलपुर जिला जबलपुर (म.प्र.)।
फरार आरोपी - मुशर्रफ उम्र 22 साल निवासी बुद्धूपाड़ा थाना किरथपुर बिजनौर जिला बिजनौर (उ.प्र.)। अहमदाबाद जेल में निरूद्ध था।
थाना मौदहापारा के प्रकरण के आरोपी
01. नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद उमर उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुरहानुदीनपुर पोस्ट काजीवाला थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर (उ.प्र.)।
02. जमशेदपुर गटेडी स्थित सेन्ट्रल जेल निरूद्ध - सलमान खान पिता छोटे खान उम्र 28 साल निवासी गोराघाट थाना गोराघाट जिला दतिया (म.प्र.)। (Salman Khan Arrested favorite spot thieves UP MP fourth time caught stealing)