Sahara India Refund: खुशखबरी! सहारा इंडिया कंपनी के 1000 निवेशकों को भुगतान के लिए एक करोड़ रूपए का चेक जारी…..


सहारा इंडिया कंपनी के 1000 निवेशकों को भुगतान के लिए एक करोड़ रूपए का चेक जारी - जिला प्रशासन द्वारा अब तक चिटफंड कम्पनियों के निवेशकों को अब तक 15 करोड़ 72 लाख रूपए की राशि का किया गया भुगतान Sahara India Refund: Good news! One crore rupees check issued for payment to 1000 investors of Sahara India Company

Sahara India Refund: खुशखबरी! सहारा इंडिया कंपनी के 1000 निवेशकों को भुगतान के लिए एक करोड़ रूपए का चेक जारी…..

Sahara India Refund: खुशखबरी! सहारा इंडिया कंपनी के 1000 निवेशकों को भुगतान के लिए एक करोड़ रूपए का चेक जारी…..


Sahara India Refund

राजनांदगांव 27 नवम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले में चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों की राशि वापसी के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया कंपनी अंतर्गत सहारियान ई-मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेट, सहारा क्यूशॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड एवं सहारा क्रेडिट कोआपरेटिस सोसायटी के निवेशकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कराया गया। पूर्व में कंपनी के कुल 1 हजार 772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख रूपए का भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका है। (Sahara India Refund)

 

वर्तमान में लगभग 1000 और निवेशकों के आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन्हें उनके निवेश की राशि का 25 प्रतिशत लगभग 1 करोड़ रूपए भुगतान हेतु संबंधित तहसीलदारों को चेक जारी किया जा रहा है। इन निवेशकों में तहसील डोंगरगांव के लगभग 200 निवेशक, तहसील छुरिया के 446 निवेशकों एवं तहसील मोहला व अम्बागढ़ चौकी के 417 निवेशकों शामिल हैं। जिन्हें भुगतान के लिए चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी कर निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।(Sahara India Refund)


कलेक्टर राजनांदगांव के खाते में सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कुल 8 करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। अपर कलेक्टर एवं  सह नोडल अधिकारी श्री सीएल मारकण्डेय ने बताया कि इन कंपनियों के शेष 2 हजार 685 निवेशकों के आवेदन व जमा राशि का सत्यापन राजस्व विभाग एवं सहारा इंडिया कंपनी से कराया जा रहा है। सत्यापन उपरान्त शीघ्र ही शेष निवेशकों को भुगतान किया जाएगा। राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों जैसे याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड, शुभ सांई देवकान लिमिटेड, एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के लगभग 24 हजार 865 निवेशकों को कुल 15 करोड़ 72 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।(Sahara India Refund)