Multibagger Stock: Tata के इस शेयर ने निवेशकों की कर दी बल्ले-बल्ले बना दिया मालामाल, झट से 71 से 710 रुपये पर पहुंचा शेयर...
Multibagger Stock: This stock of Tata has made investors rich, the stock quickly reached Rs 71 to 710... Multibagger Stock: Tata के इस शेयर ने निवेशकों की कर दी बल्ले-बल्ले बना दिया मालामाल, झट से 71 से 710 रुपये पर पहुंचा शेयर...




Tejas Network Share Price :
नया भारत डेस्क : टाटा ग्रुप (Tata group) का स्मॉल-कैप स्टॉक तेजस नेटवर्क (Tejas network) ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दो साल में कंपनी के शेयर लगभग 900% का रिटर्न दिया है। यानी प्रति शेयर ₹645 बढ़ा है। शेयर बाजार आपको कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे पता नहीं. जरा सी चूक आपको अर्श से फर्श पर भी पहुंचा सकती है. टाटा ग्रुप के कई शेयर (Multibagger Stock) ने निवेशकों को पहले भी बंपर रिटर्न दिया है. (Tejas Network Share Price)
टाटा ग्रुप के एक और शेयर ने निवेशकों को कम समय में ही मालामाल कर दिया है. शेयर बाजार के रुख को समझना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन जो इसे समझ गया समझो उसका काम बन गया. इसीलिए तो कहा जाता है कि शेयर बाजार आपको कब फर्श से अर्श पर पहुंचा दे पता नहीं. जरा सी चूक आपको अर्श से फर्श पर भी पहुंचा सकती है. टाटा ग्रुप के कई शेयर ने निवेशकों को पहले भी बंपर रिटर्न दिया है. (Tejas Network Share Price)
निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई :
इस बार टाटा के ही एक और शेयर ने निवेशकों की झोली भर दी है. टाटा ग्रुप (Tata group) के स्मॉल-कैप शेयर तेजस नेटवर्क (Tejas Network) ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. दो साल में ही कंपनी के शेयर ने पैसा निवेश करने वालों को 900% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. दो साल में निवेशकों की संपत्ति 10 गुना बढ़ गई है. चालू वित्त वर्ष में ही इस स्टॉक ने करीब 70% का रिटर्न दिया है. (Tejas Network Share Price)
दो साल पहले शेयर का भाव 71.7 रुपये :
मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर बढ़कर 711 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा बाजार प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 10,807.41 करोड़ रुपये है. आज से दो साल पहले 16 अक्टूबर 2020 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत करीब 71.7 रुपये थी. तब से अब तक यह मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) 10 गुना बढ़कर 711 रुपये पर पहुंच गया है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 360.60 रुपये है. 10 अक्टूबर को टाटा के इस स्टॉक ने 773 रुपये के 52 हफ्ते के हाई लेवल को भी छुआ था. (Tejas Network Share Price)