Sahara India Refund 2022: सहारा इंडिया में फंसे पैसें पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला! ब्याज सहित`वापस मिलेगी निवेशको को पैसा, जानिए डिटेल...

Sahara India Refund 2022: Big decision of Modi government on money stuck in Sahara India! Investors will get money back with interest, know the details... Sahara India Refund 2022: सहारा इंडिया में फंसे पैसें पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला! ब्याज सहित`वापस मिलेगी निवेशको को पैसा, जानिए डिटेल...

Sahara India Refund 2022: सहारा इंडिया में फंसे पैसें पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला! ब्याज सहित`वापस मिलेगी निवेशको को पैसा, जानिए डिटेल...
Sahara India Refund 2022: सहारा इंडिया में फंसे पैसें पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला! ब्याज सहित`वापस मिलेगी निवेशको को पैसा, जानिए डिटेल...

Sahara India Refund 2022:

 

सहारा इंडिया में करीब 12 करोड से भी ज्यादा निवेशकों का पैसा फसा हुआ है लोग अपने पैसे को निकालने के लिए अपने हाथ पैर मार रहे हैं ऐसे में यह देखा जा रहा है कि कई निवेशक परेशान होकर के आत्महत्या की गई भी कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि मोदी सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है. सरकार की तरफ से कई बड़ी कार्यवाही की गई है मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा इंडिया के दो कंपनियों सुब्रत राय और तीन अन्य लोगों पर 12 करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है इससे पहले सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि सहारा इंडिया के निवेशकों को कब वापस पैसा मिलेगा।  (Sahara India Refund 2022)

सहारा इंडिया (Sahara India Refund) में पैसा लगाने वालों की तादात करोड़ों में है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि सहारा समूह की विभिन्न इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. (Sahara India Refund 2022)

कहां हैं निवेशकों के पैसे? 

केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया, ‘उच्चतम न्यायालय के आदेश और सहारा के मामले में शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति बी एन अग्रवाल के परामर्श के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कई विज्ञापन देकर निवेशकों को बताया कि पैसे वापस लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है. सहारा की कई इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं.’ (Sahara India Refund 2022)

सेबी ने लगाया था जुर्माना : 

आपको बता दें कि इससे पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा कमोडिटी सर्विसेज कॉरपोरेशन लि. और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लि. के साथ-साथ सुब्रत रॉय (Subrata Roy) तथा तीन अन्य पर 12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. यह जुर्माना 2008 और 2009 में ऐच्छिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने में नियामकीय नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया था. इसके अलावा इस साल लगातार सहारा इंडिया परिवार के निवेशक अलग-अलग जगहों पर अपने रिफंड के लिए विरोध प्रदर्शन भी किये हैं. दरअसल, देश में करोड़ों निवेशक सहारा में फंसे पैसे के रिफंड को लेकर चिंतित हैं. (Sahara India Refund 2022)

अब तक कितने मिले रिफंड?

सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को आदेश दिया था, जिसके बाद सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा की गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के  बदले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं. वित्त राज्यमंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं. इनमें से सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को रिफंड किया है (Sahara India Refund 2022)