Cheapest AC: गर्मी आने से पहले धड़ल्ले से लुट लो...! मात्र 922 रुपये में मिल रहा है 29,000 रुपये का AC, जल्दी खरीदें...
Cheapest AC: Loot indiscriminately before summer comes...! AC worth Rs 29,000 is available for just Rs 922, buy fast... Cheapest AC: गर्मी आने से पहले धड़ल्ले से लुट लो...! मात्र 922 रुपये में मिल रहा है 29,000 रुपये का AC, जल्दी खरीदें...




Cheapest AC in India :
नया भारत डेस्क : ठण्ड निकल रही है और गर्मी ने दस्तक दे दी है और क्या इसे लेकर आपकी तैयारी शुरू हो चुकी है? तैयारी से हमारा मतलब गर्मी में राहत दिलवाने वाले अप्लाइंस से है जिनमें फ्रिज, कूलर, पंखा, AC आदि शामिल हैं। अधिक गर्मी होने पर AC काफी जरूरी हो जाता है, जिसके बिना राहत पाना मुश्किल हो सकता है। (Cheapest AC in India)
अगर आप पिछले साल भी AC नहीं खरीद सके या फिर आपका पुराना एसी खराब होने वाला है तो नया एसी खरीद सकते हैं। गर्मी की शुरुआत होने से पहले कुछ AC काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं। आइए आपको सस्ते में मिलने वाले एसी (Cheapest AC Flipkart) के बारे में बताते हैं। (Cheapest AC in India)
Voltas 1.5 Ton 5 Star AC
फ्लिपकार्ट के जरिए आप वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार विंडो इन्वर्टर AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका साइज भले ही काफी छोटा है, लेकिन ये कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है। इस AC का लॉन्च प्राइज 40,990 रुपये है, लेकिन आप इसे 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 36 महीने तक 1,231 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं। (Cheapest AC in India)
Blue Star 1.5 Ton Window AC
फ्लिपकार्ट के जरिए आप ब्लू 1.5 टन 5 स्टार विंडो AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका लॉन्च प्राइज 40,500 रुपये है, लेकिन आप इसे 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 36 महीने तक 1,221 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं। (Cheapest AC in India)
Hitachi 1 Ton Window AC
हिताची 1 टन विंडो AC भी काफी कम कीमत पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 26,200 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग प्राइज 29,000 रुपये है। अगर आपका बजट कम है तो आप EMI ऑप्शन्स से भी AC खरीद सकते हैं। 922 रुपये की शुरुआती कीमत पर AC खरीदा जा सकता है। (Cheapest AC in India)