SBI Alert Customers: SBI ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट! भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकते है बड़ी धोखाधड़ी का शिकार, यहाँ जाने क्या है मामला...
SBI Alert Customers: SBI has issued the biggest alert ever! Do not do this work even by mistake, otherwise you can be a victim of big fraud, know what is the matter here... SBI Alert Customers: SBI ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट! भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकते है बड़ी धोखाधड़ी का शिकार, यहाँ जाने क्या है मामला...




SBI Alert Customers:
नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों के लिए बड़ी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंकिंग सिस्टम पर हैकिंग का खतरा बढ़ गया है। यह खतरा उन यूजर्स के सिए अधिक है, जो SBI Online या फिर SBI UPI बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक ड्रिनिक वायरस की पहचान की गई है, जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपना निशाना बनाता है। साथ ही SBI Yono एसएमएस स्कैम फिशिग करके फ्रॉड किया जा रहा है। (SBI Alert Customers)
बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को लगातार पैन लिंकिंग से जुड़े फिशिंग मैसेजेस प्राप्त हो रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स को आपके खाते की पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कुछ ही मिनटो में आपका बैंक खाता पूरा खाली हो जाएगा। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने यूजर्स को आगाह करने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। (SBI Alert Customers)
भूलकर भी न बताएं किसी को अपना UPI PIN
ध्यान रहे पैसे प्राप्त करने या रिफंड के लिए आपको यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं है। यदि आपको कोई पैसे भेजता है और कॉल करके यूपीआई पिन पूछता है तो भूलकर भी उसे अपना पिन न बताएं। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जब यूजर्स से उनका यूपीआई पिन पूछकर बैंक अकाउंट खाली कर लिया जा रहा है। (SBI Alert Customers)
पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक नहीं देता किसी लिंक की सुविधा
साथ ही पैसे प्राप्त करने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसा कोई ऐप या सुविधा ग्राहकों को नहीं दी है, जहां लिंक पर क्लिक करते ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। (SBI Alert Customers)
अनजान व्यक्ति को न बताएं अकाउंट नंबर
साथ ही किसी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर देकर उसमें पैसे न मंगवाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो समझ लीजिए अपने लिए मुसीबत खड़ा कर रहे हैं। बता दें इससे मनी लॉन्ड्रिंग का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में भूलकर भी ये गलती न करें। (SBI Alert Customers)
यूपीआई पिन न करें साझा
ध्यान रहे अपना यूपीआई पिन किसी के साथ साझा न करें। इससे आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जब कॉल या मैसेज कर यूजर्स को गुमराह कर उनका यूपीआई पिन पूछ लिया जाता है और चंद मिनटो में पूरा का पूरा अकाउंट खाली हो जाता है। (SBI Alert Customers)
बदलते रहें अपना UPI PIN
हम अक्सर अपने यूपीआई पिन से छेड़छाड़ नहीं करते। एक बार पिन जनरेट कर लिया जो महीनों तक यूज करते हैं। बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक यूजर्स अपना पिन नियमित रूप से बदलते रहें। साथ ही कोशिश करें कि पिन 123456 इतना आसान न रखें। (SBI Alert Customers)