CG ब्रेकिंग: धर्मांतरण पर भारी बवाल... बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लाठीचार्ज... SP का सिर फूटने के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां.....
Ruckus on Religious conversion, Lathi charge on BJP District President, Narayanpur: नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर भारी बवाल हुआ. बवाल से जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. एसपी सदानंद कुमार पर पथराव के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर लाठीचार्ज की खबर आ रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर ही लोगों की भीड़ लाने और चर्च पर पथराव करने का आरोप है. इस घटना के बाद माहौल और गरमा गया है.




Ruckus on Religious conversion, Lathi charge on BJP District President
Narayanpur: नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर भारी बवाल हुआ. बवाल से जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. एसपी सदानंद कुमार पर पथराव के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर लाठीचार्ज की खबर आ रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम पर ही लोगों की भीड़ लाने और चर्च पर पथराव करने का आरोप है. इस घटना के बाद माहौल और गरमा गया है.
बड़ी संख्या में लोग अभी भी घटनास्थल पर जमा हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद है. नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. सदानंद कुमार के सर पर टांके भी लगाए गए हैं. उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हुई. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई.
जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे. उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था.
इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए. उन्होंने गांववालों से मारपीट की. यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया. जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की. इसी के विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे.