CG- कोरोना Alert: कोरोना के केस बढ़ने पर फिर सख्ती की तैयारी... GAD ने सभी विभागों, कमिश्नर व कलेक्टरों को भेजा पत्र... सरकार ने दिए ये निर्देश... देखें आदेश....
Chhattisgarh Corona Alert, State Government instructions रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के सक्रमण नियंत्रण हेतु भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के संबंध आदेश जारी किया है। देश के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाले उत्सवों / आयोजनों में लाखों व्यक्तियों के सम्मिलित होने के कारण कोरोना संक्रमण में त्वरित गति से वृद्धि हो सकती है।




Chhattisgarh Corona Alert, State Government instructions
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 के सक्रमण नियंत्रण हेतु भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के संबंध आदेश जारी किया है। देश के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाले उत्सवों / आयोजनों में लाखों व्यक्तियों के सम्मिलित होने के कारण कोरोना संक्रमण में त्वरित गति से वृद्धि हो सकती है।
इस संबंध में भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी निर्देश आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए है। समस्त विभागों के भारसाधक सचिव, समस्त संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर, समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के केस में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार फिर से सख्ती की तैयारी में है।
ज्यादा से ज्यादा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, हॉस्पिटल में जरूरी तैयारी करने कहा गया है, जिससे संक्रमण में वृद्धि होने पर तत्काल नियंत्रित किया जा सके। आने वाले समय में जो भी बड़े धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम व रैलियां होंगी, उनकी निगरानी के लिए कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश का पालन करें।