Royal Enfield Bullet: अगर खरीदना चाहते है बुलेट तो सबसे पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना रोज पीटेंगे अपना सिर!

Royal Enfield Bullet: If you want to buy a bullet, then first of all keep these things in mind, otherwise you will beat your head everyday! Royal Enfield Bullet: अगर खरीदना चाहते है बुलेट तो सबसे पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना रोज पीटेंगे अपना सिर!

Royal Enfield Bullet: अगर खरीदना चाहते है बुलेट तो सबसे पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना रोज पीटेंगे अपना सिर!
Royal Enfield Bullet: अगर खरीदना चाहते है बुलेट तो सबसे पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना रोज पीटेंगे अपना सिर!

Royal Enfield Bullet:

 

बुलेट के दीवाने हैं, फिर भी कुछ बातें हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से बता देने चाहते है, कि अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदना चाहते है, तो किन बातों का आपको पता होना चाहिए। आज हम आपको बताने वाले हैं, कि लोगों को रॉयल एनफील्ड बुलेट लेने से पहले से क्या ध्यान रखना हैं। (Royal Enfield Bulle)

1. अच्छी माइलेज  में नहीं है.

आपकी नई बाइक ज्यादा माइलेज दे तो वह बुलेट के साथ संभव नहीं है. बुलेट का इंजन 350सीसी का होता है यानी यह बड़ा इंजन है और बड़ा इंजन होने की वजह से यह फ्यूल एफिशिएंसी कम देता है. ऐसे में आपको इसे चलाने का खर्च ज्यादा आएगा. (Royal Enfield Bulle)

2. भारी होता है.

अगर आप कोई लाइटवेट मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तब भी बुलेट आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकती है क्योंकि बुलेट का वजन काफी ज्यादा होता है. इसीलिए, लाइटवेट मोटरसाइकिल खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को बुलेट से बचना चाहिए. (Royal Enfield Bulle)

3. सस्ती सर्विस वाली बाइक नहीं होती.

रॉयल एनफील्ड बुलेट का लग्जरी प्रोडक्ट माना जा सकता है क्योंकि लोग इसे स्टेटस सिंबल के रूप में लेने लगे हैं. इसकी सर्विसिंग की कॉस्ट भी ज्यादा आती है. ऐसे में अगर आप कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जिसकी सर्विसिंग कॉस्ट कम आए तब आपको बुलेट से बचना चाहिए. (Royal Enfield Bulle)

4.सस्ती बाइक एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज चाहने वाले:

रॉयल एनफील्ड बुलेट की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज भी काफी ज्यादा कॉस्टली है. अगर आप चाहते हैं कि आप ऐसी बाइक खरीदें जिसकी एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज सस्ते में आ जाएं तब भी यह आपके लिए अच्छा विकल्प नहीं है. (Royal Enfield Bulle)