CG- पत्नी की मौके पर मौत: बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को कुचला... पहिए के नीचे आई महिला... पति गंभीर रूप से घायल....

Chhattisgarh Road Accident, Wife Died on Spot, Husband Seriously Injured, Trailer Crushed Bike Rider Couple, Korba

CG- पत्नी की मौके पर मौत: बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को कुचला... पहिए के नीचे आई महिला... पति गंभीर रूप से घायल....
CG- पत्नी की मौके पर मौत: बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को कुचला... पहिए के नीचे आई महिला... पति गंभीर रूप से घायल....

Chhattisgarh Road Accident, Wife Died on Spot, Husband Seriously Injured, Trailer Crushed Bike Rider Couple

 

Korba: सड़क हादसे की खबर है. पत्नी की मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति-पत्नी दोनों किसी पारिवारिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में भैसमा चौक के पास हादसा हुआ. दीपका नेहरू नगर बतारी निवासी SECL कर्मी प्यारे लाल गेवरा खदान में डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है. 

 

प्यारे लाल पत्नी के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल नोन्दरहा गए थे. कार्यक्रम के बाद दोनों वापस अपने घर बतारी लौट रहे थे. भैसमा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी केनिया बाई ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

 

पति प्यारेलाल बाइक से उछलकर दूर जा फेंकाया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घायल पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया.