CG महिला थाने में जमकर मारपीट VIDEO: महिला थाने में एक दूसरे को पीटने लगे रिश्तेदार.... दो पक्षों के बीच विवाद के बाद थाने में ही हुई जमकर मारपीट.... पुलिस वालों के सामने ही एक दूसरे पर किया हमला.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

CG महिला थाने में जमकर मारपीट VIDEO: महिला थाने में एक दूसरे को पीटने लगे रिश्तेदार.... दो पक्षों के बीच विवाद के बाद थाने में ही हुई जमकर मारपीट.... पुलिस वालों के सामने ही एक दूसरे पर किया हमला.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

रायपुर 8 अक्टूबर 2021। महिला थाने के कॉउंसलिंग सेंटर में पति-पत्नी के बीच विवाद की सुनवाई थी। इसी बीच महिला के भाई और दूसरे पक्ष के लोग आपस मे विवाद करने लगे और हाथापाई कर बैठे। दोनों पक्षो को समझाइस दी गई है। फिलहाल इस मामले में कोई अपराध दर्ज नही किया गया है। रायपुर के महिला थाने में एक परिवार के बीच आपसी झड़प हो गई। बात इस कदर बिगड़ी कि रिश्तेदारों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। किसी ने लात घुंसे से एक दूसरे को पीटा तो कोई महिलाओं को घेरे हुए था। महिला थाना के कॉउंसलिंग सेंटर में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया। जब पारिवारिक विवाद के चलते पेशी में आए दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। 

थाने में हुए इस मारपीट की घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ हतप्रद रह गए। आनन फानन में बीच बचाव कर दोनों पक्षो को अलग कराने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस अफसर और स्टाफ के सामने ही दोनों पक्ष जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया। रायपुर महिला थाना में आज नागेन्द्र देवांगन, धनेश देवांगन सरिता देवांगन और दूसरे पक्ष से यशवंत देवांगन और राजेश देवांगन थाना पहुचे हुए थे। महिला थाना के कॉउंसलिंग सेंटर में दोनों पक्षो के मामले की सुनवाई हो पाती। उससे पहले ही थाना के अंदर दोनो पक्ष के बीच फिर से विवाद बढ़ गया।

पुलिस अफसर कुछ समझ पाते इतने में दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए, और मौके पर ही जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि  पुलिस स्टाफ के सामने ही शुरू हुए इस मारपीट को किसी तरह मौके पर उपस्थित लोग और स्टाफ ने मुश्किल से छुड़ाया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की पेशी में उपस्थित दोनो पक्ष में महिला के भाइयों ने मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए थाने के भीतर जमकर बवाल काटा गया। घटना में यशवंत देवांगन को चोटें भी आई हैं। 

नागेंद्र देवांगन, धनेश देवांगन, सरिता देवांगन ने मिलकर अपने ही परिजन यशवंत देवांगन और राजेश देवांगन पर हमला कर दिया। पुलिस वालों की मौजूदगी में ही परिवार के लोग एक दूसरे को पीटने पर आमादा हो गए। पुलिस ने काउंसलिंग के लिए परिजनों को थाने बुलवाया था। थाने में आते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताने कसने लगे और इसी वजह से दोनों गुटों में मारपीट हो गई। मुश्किल से पुलिस स्टाफ ने मारपीट कर रहे परिजनों को बीच बचाव करते हुए छुड़वाया और पूछताछ के लिए अपने साथ थाने लेकर गए। 

देखें वीडियो