UPnews: अखिलेश यादव प्रदेश के जनता की सेवा करने के लिए उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट छोड़ी है और करहल से विधानसभा में मौजूद रहने का मन बनाया है।
UPnews: Akhilesh Yadav has left Azamgarh parliamentary seat to serve the people of the state and has made up his mind to be present in the assembly from Karhal.




NBL,. 24/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. लोकसभा सीट आजमगढ़ से इस्तीफा देने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट छोड़ी है और करहल से विधानसभा में मौजूद रहने का मन बनाया है, और कहा प्रदेशवासियो के हक के लिए लड़ाई लड़ता रहूँगा।