नियमितीकरण ब्रेकिंग : संविदाकर्मियों को जल्द मिलेगी Good News,मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान बोले-मंत्रिमंडल में...
छत्तीसगढ़ में नियमतिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों के मुद्दे पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नियमतिकरण को लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो गई है।




Regularization Breaking: Contract workers will soon get good news
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियमतिकरण को लेकर एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है ।नियमतिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे संविदाकर्मियों के मुद्दे पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नियमतिकरण को लेकर मंत्रिमंडल में चर्चा हो गई है। विभागवार जानकारी मंगवाई गई है। जल्द ही सरकार इस पर निर्णय भी लेने वाली है।
मालूम हो कि प्रदेश के एक लाख संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर नवा रायपुर में 23 दिनों से आंदोलन कर रहे है। उनकी हड़ताल की वजह से आम लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने संविदा कर्मचारियों की हड़ताल पर एस्मा भी लगा दिया है। इसके बावजूद वे अड़े हुए है।