CG- पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का पर्दाफाश: पार्षद, निगमकर्मी, आरक्षक समेत 4 गिरफ्तार... फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर SP कार्यालय पहुंचा शख्स... लेटर देखकर उड़े होश…. फिर जो हुआ.... कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....

Chhattisgarh Crime, gang extorted huge amount by giving fake appointment letters in police department busted, Four arrested including councillor, corporator, constable बिलासपुर। पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का पर्दाफाश किया गया. एक आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (sp office) पहुंचा. फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ joinning letter बरामद किया गया. पार्षद, निगमकर्मी, आरक्षक समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय (sp office) के स्थापना शाखा के प्रभारी वैष्णव की लिखित रिपोर्ट पर फर्जी नियुक्ति पत्र धारक पियूष प्रजापति के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध तत्काल कायम किया गया.

CG- पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का पर्दाफाश: पार्षद, निगमकर्मी, आरक्षक समेत 4 गिरफ्तार... फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर SP कार्यालय पहुंचा शख्स... लेटर देखकर उड़े होश…. फिर जो हुआ.... कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....
CG- पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का पर्दाफाश: पार्षद, निगमकर्मी, आरक्षक समेत 4 गिरफ्तार... फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर SP कार्यालय पहुंचा शख्स... लेटर देखकर उड़े होश…. फिर जो हुआ.... कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....

Chhattisgarh Crime, gang extorted huge amount by giving fake appointment letters in police department busted, Four arrested including councillor, corporator, constable

 

बिलासपुर। पुलिस विभाग में फर्जी नियुक्ति गिरोह का पर्दाफाश किया गया. एक आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (sp office) पहुंचा. फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ joinning letter बरामद किया गया. पार्षद, निगमकर्मी, आरक्षक समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय (sp office) के स्थापना शाखा के प्रभारी वैष्णव की लिखित रिपोर्ट पर फर्जी नियुक्ति पत्र धारक पियूष प्रजापति के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध तत्काल कायम किया गया.

 

कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन व उनकी टीम ने विवेचना के तहत आरोपी पियूष प्रजापति के memorandum कथन के आधार पर तोरवा क्षेत्र से एक निगम कर्मी भोजराज नायडू, पार्षद रेणुका नागपुरे, पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक पंकज शुक्ला को प्रकरण में अब तक फर्जीवाड़ा में आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने पर विधिवत गिरफ़्तारी की कार्यवाही की जा रही है.

 

 

Mobiles और लैपटॉप के साथ 800,000/-रूपये नकद बरामद जो लेनदेन करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर के उपयोग भी किया गया था, उसे जप्त किया गया है. आरोपी पियूष प्रजापति पिता भोलाराम 28 साल करगीरोड, कोटा, भोजराज नायडू पिता लक्ष्मण नायडू 58 साल यदुनंदन नगर तिफरा, रेणुका प्रसाद नगपुरे पिता हरीलाल उम्र 49 साल निवासी हेमूनगर तोरवा और पंकज शुक्ला पिता भोलाराम शुक्ला 42 साल पुलिस लाइन बिलासपुर है. 420.467. 468.471.120B ipc के तहत कार्यवाही जारी है.