Reetha Herbal Shampoo : घने और मोटे बालों के लिए घर पर बनाएं रीठा शैंपू, पहले से भी ज्यादा चमकने लगेंगे आपके बाल, ये है आसान तरीका...

Reetha Herbal Shampoo: Make Reetha shampoo at home for thick and thick hair, your hair will start shining even more than before, this is the easy way... Reetha Herbal Shampoo : घने और मोटे बालों के लिए घर पर बनाएं रीठा शैंपू, पहले से भी ज्यादा चमकने लगेंगे आपके बाल, ये है आसान तरीका...

Reetha Herbal Shampoo : घने और मोटे बालों के लिए घर पर बनाएं रीठा शैंपू, पहले से भी ज्यादा चमकने लगेंगे आपके बाल, ये है आसान तरीका...
Reetha Herbal Shampoo : घने और मोटे बालों के लिए घर पर बनाएं रीठा शैंपू, पहले से भी ज्यादा चमकने लगेंगे आपके बाल, ये है आसान तरीका...

Hair Care : 

 

नया भारत डेस्क : आयुर्वेद में बालों के लिए रीठा (Reetha) को बेहद अच्छा माना जाता है. रीठा में सेपोनिंस नामक नेचुरल सब्सटेंस होता है जो क्लीन और डिसिंफेक्टस करता है. यानी यह बालों को घना ही नहीं बनाता बल्कि उनकी गहराई से सफाई भी करता है. जानिए रीठा शैंपू लगाने से बालों को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं और इसे बालों पर किस तरह लगाया जा सकता है. (Hair Care)

बालों पर रीठा शैंपू लगाने के फायदे | Benefits Of Reetha Shampoo On Hair

रीठा शैंपू बालों को झड़ने (Hair Fall) से रोकता है.

इसके इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है.

इस शैंपू से बाल धोने पर सिर से डैंड्रफ दूर होता है.

रीठा जूं और लीखों की दिक्कत से भी निजात दिलाता है.

इससे बालों पर सख्त पानी का असर भी कम होता है.

रीठा शैंपू सिर में हो रही खुजली को कम करता है.

इससे बाल घने और मुलायम बनते हैं.

कैसे बनाएं रीठा शैंपू | How To Make Reetha Shampoo

रीठा शैंपू बनाने की सबसे आसान विधि यह है. सबसे पहले 15 रीठा (Soap Nuts) लें और उनके बीज निकाल लें. अब रीठा को एक लीटर पानी में डालकर रातभर भिगोकर रखें. अगले दिन रीठा को मैश करके पानी के साथ ही अच्छे से घोल लें. इसके बाद 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. अब एकबार फिर पानी में रीठा को घोंटें. ठंडा करें और बस छानने के बाद बन जाएगा आपका रीठा शैंपू. (Hair Care)

यह तरीका भी आएगा काम

अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ते हैं और आप उन्हें मजबूती देकर हेयर ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो रीठा के इस शैंपू को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. रीठा के इस शैंपू को बनाने के लिए आपको 100 ग्राम रीठा, 100 ग्राम सूखां आंवला (Amla), 100 ग्राम शिकाकाई और लगभग 2 लीटर पानी लेना होगा. (Hair Care)

सबसे पहले रीठा और शिकाकाई के बीज निकाल लें. अब रीठा, आंवला और शिकाकाई तीनों को एक कांच के कंटेनर में पानी डालकर भिगोकर रखें. रातभर भिगोये रखने के बाद अगले दिन इन्हें अच्छे से मैश करें और उबालने के लिए दूसरे बर्तन में चढ़ा दें. 15 मिनट पकाएं और फिर पानी में एकबार फिर मैश करें. ठंडा करके छान लें. इस शैंपू से आप हर दूसरे तीसरे दिन बाल धो सकते हैं. (Hair Care)