VIDEO: 'बाहुबली' की तरह ताकतवर शख्स का वीडियो वायरल, कभी सोफा-बेंच, तो कभी ट्रैक्टर के टायर से करता है वर्कआउट, देखकर शरमा जाए बाहुबली भी !
VIDEO: Video of a man as strong as 'Bahubali' goes viral, sometimes doing workouts with sofa-bench, sometimes with tractor tires, even Bahubali should be ashamed to see! VIDEO: 'बाहुबली' की तरह ताकतवर शख्स का वीडियो वायरल, कभी सोफा-बेंच, तो कभी ट्रैक्टर के टायर से करता है वर्कआउट, देखकर शरमा जाए बाहुबली भी !
Real Bahubali Viral VIDEO :
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बाहुबली जैसा ताकतवर बनना चाहता है भारी भरकम चीजें उठाता है, जिसे देख कर अच्छे-अच्छे बॉडीबिल्डर्स के पसीने छूट जाएं. ऐसे में स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ रहा है. लोग तेजी से मोटापे के शिकार हो रहे हैं और इसकी वजह से कई तरह की और भी बीमारियां शरीर को जकड़ रही हैं. वहीं, इसके उलट दुनिया में ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो अपना अधिकतर समय जिम में ही बिता रहे हैं. ऐसे लोगों को अपने हेल्थ की कुछ ज्यादा ही चिंता होती है. ये अच्छा भी है. लोगों को अपने हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन जिम जाकर खुद को फिट रखना और बॉडी बनाना इतना आसान भी नहीं है. कुछ लोग तो जिम में भारी भरकम चीजें उठाते भी नजर आते हैं.
देखिए शख्स कैसे कर रहा वर्कआउट
Sandeep Kumar
