CG: शादी का झांसा देकर 2 सालों तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा, युवती ने दिया बच्चे को जन्म, फिर जो हुआ....

Raped for 2 years on the pretext of marriage, left when she became pregnant, the girl gave birth to a child

CG: शादी का झांसा देकर 2 सालों तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा, युवती ने दिया बच्चे को जन्म, फिर जो हुआ....
CG: शादी का झांसा देकर 2 सालों तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा, युवती ने दिया बच्चे को जन्म, फिर जो हुआ....

नयाभारत डेस्क। शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता को रखने से इनकार करते हुए उसके परिजनों को अपमानित कर घर से भगाया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र का मामला है। 

प्रार्थी ने थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 1/12/2022 से 1/05/2024 के बीच उसकी बेटी को रायकेरा सीतापुर का रहने वाला परवेज उर्फ गोलू ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता था। पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर दिया। पीड़िता ने 20/09/2024 शासकीय अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। पीड़िता के परिजनों ने परवेज के घर जाकर बच्ची एवं पीड़िता को अपने साथ रखने को कहा तब परवेज एवं उसके घर वाले पीड़िता एवं नवजात बच्ची को रखने से इनकार करते हुए गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए.

रिपोर्ट पर दिनांक 20/09/2024 को थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 376(2)N  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान आरोपी परवेज उर्फ गोलू पिता हैमूल खान उम्र 23 वर्ष निवासी रायकेरा टोकोपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर पीड़िता एवं आरोपी का आवश्यक शारीरिक परीक्षण उपरांत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।