CG- छात्रा से 1 साल तक दुष्कर्म: Facebook पर दोस्ती, बोला- प्यार करता हूं, फिर हुआ ये, 200 KM दूर घने जंगलों में रहने लगा युवक, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
CG crime news, raped a student for 1 year, befriended her on Facebook, said I love her, refused to marry her, the young man started living in dense forests 200 KM away, this is how police caught him




भिलाई: छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। गिरफ्तारी से बचने के लिए घने जंगलों के बीच में छिपकर आरोपी रहता था।
प्राथिया रिपोर्ट दर्ज कराई की वर्ष 2023 में वह पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई और भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसका फेसबुक के माध्यम से आरोपी दिनेश कुमार मंडावी से जान पहचान हुआ और आपस में बातचीत करने के दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता से प्यार करने एवं शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया. पीड़िता द्वारा शादी करने कहने पर आरोपी द्वारा शादी करने से मना कर सारे संपर्क तोड़कर फोन को बंद कर दिया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना किया गया। पीड़िता एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया। प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी दिनेश कुमार मंडावी जो अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला दुर्ग से 200 किलोमीटर दूरी पर ग्राम खडगांव जिला कांकेर में अपने परिचित रिश्तेदार के यहां निवास कर रहा था, जिसका पता तलाश कर उक्त सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस द्वारा अपना पहचान को छुपा कर ठेकेदार एवं सुपरवाइजर के रूप में जाकर आरोपी का पहचान कर बड़ी सूझबूझ के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में आरोपी दिनेश कुमार मंडावी पिता स्वर्गीय छन्नू लाल मंडावी उम्र 34 वर्ष पता ग्राम बेलरगोंदी थाना डौंडी जिला बालोद के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।