Raipur news : लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 फरार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर न्यूज़ : प्रार्थी रूपेश कुमार कंवर ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शीतला तालाब बीरगांव में रहता है। प्रार्थी दिनांक 29.01.2023 सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था कि

Raipur news : लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 फरार आरोपी गिरफ्तार
Raipur news : लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 फरार आरोपी गिरफ्तार

 

 

रायपुर न्यूज़ : प्रार्थी रूपेश कुमार कंवर ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शीतला तालाब बीरगांव में रहता है। प्रार्थी दिनांक 29.01.2023 सब्जी लेकर अपने घर जा रहा था कि ईतवारी बाजार के पास पहुंचा था कि कुछ अज्ञात लड़के प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट कर जेब में रखे मोबाईल को लूट कर उसके साथ मारपीट कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 47/23 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में पूर्व में थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी नितेश टण्डन एवं मुकेश मधुकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त अन्य 02 आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी बीरगांव निवासी रितेश माण्डले उर्फ लेण्डो तथा सुमीत जांगड़े को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

 

गिरफ्तार आरोपी-

 

01. रितेश माण्डले उर्फ लेण्डो बदशाह पिता संतोष माण्डले उम्र 22 साल निवासी बीरगांव पुरानी बस्ती थाना उरला रायपुर।

 

02. सुमीत जांगड़े पिता दुर्गा प्रसाद जांगड़े उम्र 23 साल निवासी बीरगांव शीतला ताबाल पार थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.)