CG ब्रेकिंग : चीफ इलेक्शन ऑफिसर रीना बाबा साहेब कंगाले ने अर्जेंट मीटिंग के लिए सभी SP को बुलाया राजधानी,जानिए कब होगा लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान....
पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।




रायपुर। पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। सूत्रों का कहना है कि 16 मार्च याने शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि आज और कल चुनाव आयोग में कुछ अहम बैठकें रखी गई है। वरना आजकल में कभी भी घोषणा हो जाती। हालांकि, चुनाव आयुक्त के इस्तीफे के चलते पहली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा में इतना विलंब हुआ है। अब दो आयुक्तों की नियुक्ति हो गई है।
इधर लोकसभा चुनाव में लॉ एंड आर्डर के संबंध में चीफ इलेक्शन आफिसर रीना बाबा कंगाले ने आज छत्तीसगढ़ के सभी पुलिस अधीक्षकों को रायपुर बुलाया है। न्यू सर्किट हाउस में एसपी की मीटिंग आज सुबह दस बजे से प्रारंभ हो गई है। सिर्फ नक्सल जिलों के एडिशनल एसपी आए हैं। बाकी सभी जिलों के एसपी कल रात ही रायपुर पहुंच गए थे।