KBC में CG से सवाल: अमिताभ बच्चन ने महिला पटवारी से पूछा छत्तीसगढ़ के नए जिले से जुड़ा 3.20 लाख का ये सवाल ...सवाल सुनकर कंटेस्टेंट के उड़े होश,लेना पड़ा लाइफ लाइन, फिर भी नही दे पायी सही जवाब…जानिए क्या था सवाल और उसका सही जवाब…
Question to CG in KBC: Amitabh Bachchan asked the lady Patwari this question of 3.20 lakh related to the new district of Chhattisgarh KBC: 15 दिन के भीतर कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में छत्तीसगढ़ से जुड़े 2 सवाल हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूछे लेकिन नहीं मिला सही जवाब Kaun Banega Crorepati 14




Question to CG in KBC: Amitabh Bachchan asked the lady Patwari this question of 3.20 lakh related to the new district of Chhattisgarh
नया भारत डेस्क KBC: कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन इन दिनों चल रहा है। बीग बी यानी अमिताभ बच्चन द्वारा हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से आसान से लेकर कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं। कई प्रतिभागी आसान सवालों का भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल 3 दिन पूर्व कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में मध्यप्रदेश की महिला पटवारी प्रतिभागी से पूछा गया। यह सवाल छत्तीसगढ़ से जुड़ा था। पटवारी इसका जवाब नहीं जानती थीं तो उन्होंने लाइफ लाइन में 50-50 का इस्तेमाल किया, इसके बावजूद वह जवाब नहीं दे पाई। यह सवाल 3 लाख 20 हजार रुपए का था।(Kaun Banega Crorepati 14)
कौन बनेगा करोड़पति में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अविभाजित कोरिया जिले से ३ लाख २० हजार रुपए का सवाल पूछा गया। महानायक बिग बी के सामने हॉट सीट पर मध्यप्रदेश आलोट निवासी पटवारी रानी पाटीदार बैठी थी। केबीसी में 9 प्रश्नों का वे सही जवाब दे चुकी थीं।(Kaun Banega Crorepati 14)(Question to CG in KBC)
इस दौरान 10वां प्रश्न पूछा गया कि 2022 में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती किसी राज्य में बने हुए नए जिले हैं। ऑप्शन में ए-हरियाणा, बी-छत्तीसगढ़, सी-उत्तरप्रदेश व डी-झारखंड था। प्रतिभागी ने 50-50 का लाइफ लाइन उपयोग किया, लेकिन सही जवाब नहीं दे पाईं। इसका सही जवाब छत्तीसगढ़ का अधिकांश व्यक्ति जानता होगा। इसका सही जवाब ऑप्शन बी यानी छत्तीसगढ़ है।(Kaun Banega Crorepati 14)(Question to CG in KBC)
बिग बी और जया के लिए कंटेस्टेंट लाईं तोहफा
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे पहले जवाब देने वाली रानी पाटीदार हॉटसीट पर पहुंचीं. वह मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और पटवारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी संघर्ष की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि, वह मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन फेमस चीज हैं, सेव, साड़ी और सोना. वह बिग बी और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के लिए सेव और साड़ी उपहार में लेकर आईं. साथ ही बिग बी से कहा कि, वह ज्वेलरी उन्हें गिफ्ट कर दें. (Kaun Banega Crorepati 14)(Question to CG in KBC)
संघर्ष की कहानी सुन हैरान बिग बी
शो में रानी पाटीदार ने बिग बी से शेयर किया कि, उनके पिता को लोग ताने देते थे, क्योंकि उनका कोई बेटा नहीं था. कंटेस्टेंट ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे पढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. पापा को हमेशा बताया जाता था कि, आपका कोई महत्व ही नहीं है इस समाज में, क्योंकि आपका कोई बेटा नहीं है. मुझे पढ़ाने के लिए उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया. तभी से मैंने ठान लिया कि, मुझे कुछ करके दिखाना है.” बिग बी उनकी बातें सुनकर हैरान रह जाते हैं और कंटेस्टेंट के पिता के सामने हाथ जोड़ते हैं. साथ ही कहते हैं, “आज आपने हमें गौरवान्वित कर दिया है. आप कई लोगों के लिए एक उदाहरण हैं.”(Kaun Banega Crorepati 14)(Question to CG in KBC)