Punjab Exit Poll 2022 LIVE: पंजाब के रण में कौन करेगा जीत का शंखनाद.... किसकी बनेगी सरकार?.... आ गए एग्जिट पोल के नतीजे.... यह बनेगी सबसे बड़ी पार्टी.... कांग्रेस को भारी नुकसान.... देखें एग्ज़िट पोल के नतीजे....
Punjab Exit Poll 2022 Punjab Election 2022 Congress AAP SAD-BSP BJP-PLC




...
Punjab Exit Poll 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था। इस बार पंजाब में मुकाबला बहुकोणीय है। यहां सत्ताधारी कांग्रेस की टक्कर आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन और बीजेपी अलायंस से है। पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कोई भी राजनीतिक पार्टी बहुमत के आंकड़े तक पहुंचती नजर नहीं आ रही। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, मगर वह भी अपने बूते सरकार बनाने के लिए जरूरी 59 सीटें जीतती नहीं दिख रही।( Punjab Exit Poll )
( Punjab Exit Poll ) एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से AAP 38 से 44 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। 30 से 39 सीटों के साथ अकाली दल-BSP गठबंधन दूसरे नंबर पर रह सकता है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है। 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में 77 सीटें जीतकर दो तिहाई बहुमत पाने वाली कांग्रेस को इस बार महज 26 से 32 सीटें मिलने के चांस हैं। ( Punjab Exit Poll )
इस चुनाव में BJP भी शायद ही कोई चमत्कार दिखा पाए। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) और सुखदेव सिंह ढींडसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव में उतरी BJP और उसके सहयोगियों को 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं। 1 से 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।( Punjab Exit Poll)
( Punjab Exit Poll ) पंजाब में इस बार मल्टी कॉर्नर फाइट होने की वजह से 30 से ज्यादा सीटों पर जीत का मार्जिन बेहद कम रहेगा। इन सीटों पर विनिंग मार्जिन 3 हजार से भी कम रह सकता है। पंजाब के वोटर सबसे बड़ा झटका किसान आंदोलन चलाने वाले नेताओं को देने जा रहे हैं। किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) का खाता तक नहीं खुलने जा रहा।( Punjab Exit Poll)