CG- अश्लील फोटो और वीडियो वायरल: 3 महीने लिवइन में रहे.... MP के युवक ने CG की युवती की सोशल मीडिया पर वायरल कर दी अश्लील तस्वीरें-वीडियो.... गिरफ्तार.... मामला जान हो जाएंगे हैरान......




...
भिलाई। दुष्कर्म का फरार आरोपी पुलिस के कब्जे में है। शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता द्वारा शादी करने को कहने पर वाटसअप फेसबुक एवं इंस्टग्राम के माध्यम से पीड़िता के नाम का फर्जी आईडी निर्मित कर बेईज्जत करने के नियत से अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल किया था। मामला दुर्ग जिले के थाना वैशाली नगर का है। आरोपी लक्की गोस्वामी उर्फ लक्ष्मण जोगी उम्र 24 साल अमलई थाना चचाई जिला अनुपपुर एमपी का है। प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 माह पूर्व आरोपी लक्की गोस्वामी उर्फ लक्ष्मण जोगी द्वारा मोबाईल के माध्यम से पीड़िता से संपर्क किया। उसके बाद से हम बातचीत करते हुये शादी करूंगा बोलकर भिलाई 3 उमदा में 3 माह तक अपने साथ किराये के मकान में रखकर लगातार था।
शारीरिक शोषण करता रहा तथा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं स्वयं के साथ के अश्लील विडियो बनाता रहा। पीड़िता के द्वारा शादी हेतु बार बार निवेदन करने पर मारपीट गाली गलौज करने लगा और पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता जब अपने मां बाप के घर निवासरत थी। उस दौरान भी आरोपी द्वारा उसे लगातार फोन पर उराया धमकाया जाता रहा साथ ही पीड़िता के अश्लील फोटो एवं विडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। उसके बाद आरोपी द्वारा 1 माह पूर्व फेसबुक और इंस्टाग्राम में पीड़िता के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो व विडियो को सोशल मिडिया में वायरल कर रहा था।
साथ ही अपने ही मोबाईल में पीड़िता के नाम का दुसरा वाट्सअप आईडी बनाकर उसके माध्यम से पीड़िता के परिजनो एवं दोस्तों को भी अश्लील फोटो एवं विडियो को भेजने लगा। जब इस बात की जानकारी परिजनों के माध्यम से पीड़िता को मिलने पर पीड़िता द्वारा डरी सहमी अवस्था में थाना आकर घटनाक्रम बताये जाने पर तत्काल अपराध धारा पंजीबद्ध कर वरि० अधिकारियों को अवगत कराया गया. निर्देशानुसार तत्काल उप निरी० कमला यादव, सउनि सुरेश पांडे व पेट्रोलिंग पार्टी के आरोपी पतातलाश हेतु टीम रवाना की गई।
मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ कि आरोपी हैवी वाहन चालक है व हमेशा अन्य प्रदेशों में ट्रांसपोर्ट नगर से आवाजाही करता है, तथा आरोपी का मोबाईल नंबर प्राप्त कर सायबर सेल की मदद से टावर लोकेशन लिया गया। चंद घंटो में ही आरोपी को लोकेशन एवं मुखबिर के सूचना के आधार पर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया. आरोपी आंध्राप्रदेश भागने की फिराक में था। आरोपी से जप्त शुदा मोबाईल की जाच कार्यवाही में पीड़िता के अश्लील फोटो एवं विडियो को वायरल करना एवं घटनाकारित करना सिद्ध पाये जाने से गिर० किया गया।