जनता भाजपा के वादखिलाफी का देगी मुंह तोड़ जवाब : जैन




जनता भाजपा के वादखिलाफी का देगी मुंह तोड़ जवाब : जैन
समन्वयक बनाए गए रेखचंद जैन पहुंचे भेजापदर व कस्तूरी
बैठक लेकर बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह
जगदलपुर : पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस्तर लोकसभा की आठ में से दो विधानसभा क्षेत्रों जगदलपुर व चित्रकोट का समन्वयक नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति के दूसरे दिन जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दो गांव भेजापदर व कस्तूरी पहुंचकर जैन ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होने ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की और राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा उन्हें दी जा रही योजनाओं की जानकारी ली। जैन ने कहा कि जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के मूड में नजर आ रही है।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले जनता से जो वादे किए थे, सत्ता में आने के बाद उनसे मुकर गई है। जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है और भाजपा नेताओं के सिर पर सत्ता की खुमारी छाई हुई है। पंचायत से लेकर नगरीय निकायों के चुने हुए पदाधिकारियों को लेकर जिस प्रकार का पूर्वाग्रह भाजपा के नेता दिखा रहे हैं, उससे जनता के बड़े तबके में भाजपा को लेकर निराशा- हताशा है। इसका दुष्परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलना तय है। उन्होने लोकसभा के आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को अधिकाधिक मतों से जिताने की अपील की।
इस दौरान जैन ने भेजापदर व कस्तूरी के बूथ कमेटियों की जानकारी ली। बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, सरपंच बुधसन कश्यप, लक्ष्मण सेठिया, राजेन्द्र बघेल, संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में बूथ कमेटियों के पदाधिकारी, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।