स्कूल सील: प्राचार्य के कमरे में मिलीं शराब की बोतलें... कंडोम और कई आपत्तिजनक सामग्री भी... सबसे महंगे स्कूल में बाल अधिकार संरक्षण आयोग का छापा... प्राचार्य गिरफ्तार....
मध्यप्रदेश के मुरैना में सेंट मेरी स्कूल अय्याशी का अड्डा बन गया. राज्य बाल संरक्षण आयोग ने छापा मारा. मुरैना जिले के सबसे महंगे कहे जाने वाले स्कूल को सील किया गया है. सेंट मैरी स्कूल के फादर को गिरफ्तार कर लिया गया है.




Principal arrested, School Seal, Liquor bottles and Many objectionable material found
Morena, Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुरैना में सेंट मेरी स्कूल अय्याशी का अड्डा बन गया. राज्य बाल संरक्षण आयोग ने छापा मारा. मुरैना जिले के सबसे महंगे कहे जाने वाले स्कूल को सील किया गया है. सेंट मैरी स्कूल के फादर को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्कूल के निरीक्षण के दौरान लाइब्रेरी से निकले एक गुप्त रास्ते में कई कमरे मिले थे. टीम को शराब की कई बोतलें और धर्म परिवर्तन और आपत्तिजनक साहित्य मिला है.
हर कमरे में पलंग और सुख-सुविधा का सामान मिला. आखिरी में फादर का कमरा था. प्राचार्य (फादर) का नाम डायनोसियस आरबी है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा अपनी टीम के साथ निरीक्षण में मुरैना पहुंची थी. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ग्वालियर हाइवे पर स्थित मिशनरीज स्कूल सेंट मैरी पहुंची. स्कूल के निरीक्षण के दौरान निवेदिता शर्मा स्कूल के प्रिंसिपल डायनोसियस आरबी के आवास और उससे सटे कमरे में भी पहुंची.
आवास के कमरे की तलाशी ली गई तो एक कार्टून में कुछ ऐसी वस्तुएं मिली कि जिसे देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गई. कार्टून में महंगी शराब की कई बोतलें और कंडोम के पैकेट सहित आपत्तिजनक सामग्री थी. आबकारी विभाग ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर सामग्री को जब्त किया. साथ ही कलेक्टर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए. इस मामले में आरोपी प्राचार्य को जेल भी भेज दिया गया है.