CG- शराबी प्रधान पाठक सस्पेंड: झंडा फहराने शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक... बोला- जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा... जमकर बवाल... फिर जो हुआ... संकुल समन्वयक निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh News, Pradhan Pathak suspended, Teacher reached school after drinking alcohol to hoist flag, Bilaspur

CG- शराबी प्रधान पाठक सस्पेंड: झंडा फहराने शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक... बोला- जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा... जमकर बवाल... फिर जो हुआ... संकुल समन्वयक निलंबित... देखें आदेश.....
CG- शराबी प्रधान पाठक सस्पेंड: झंडा फहराने शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक... बोला- जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा... जमकर बवाल... फिर जो हुआ... संकुल समन्वयक निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh News, Pradhan Pathak suspended, Teacher reached school after drinking alcohol to hoist flag

Bilaspur: रामसागर कश्यप प्रधान पाठक (संकुल समन्वयक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। शिक्षक नशे में झंडा फहराने स्कूल पहुंचा। लड़खड़ाते देख तो लोगों ने विरोध किया। शिक्षक बोला की जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं होगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रामसागर कश्यप, प्रधान पाठक, शा०पा०शा० जुनवानी वि०ख०मस्तूरी जिला बिलासपुर ने मादक पदार्थ का सेवन कर उपस्थित हुए। नशे के हालत का समाचार और विडियो भी सामने आया है। वीडियो स्कूली छात्र-छात्राओं व पालकों, ग्रामवासियों के मध्य विवाद करते हुए वायरल हुआ है। रामसागर संकुल समन्वयक के पद पर भी पदस्थ है। 

रामसागर कश्यप प्रधान पाठक (संकुल समन्वयक) का उपरोक्तानुसार कृत्य पदीय कर्त्तव्यों के साथ ही सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। प्रधान पाठक का निलंबन काल में मुख्यालय प्राचार्य शा.उ.मा.शा.बालक सीपत में रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा।