प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 10 परिवारों के सदस्यों के पांव धोकर करवाई घर वापसी और दिया अपने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि...

Prabal Pratap Singh Judeo washed the feet of members of 10 families and returned home and paid tribute to his late father

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 10 परिवारों के सदस्यों के पांव धोकर करवाई घर वापसी और दिया अपने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि...
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 10 परिवारों के सदस्यों के पांव धोकर करवाई घर वापसी और दिया अपने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि...

 नया भारत डेस्क :  हिंदू कुल तिलक, "घरवापसी" के प्रणेता कुमार दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर  गोरिया, कुनकुरी (जशपुर) छत्तीसगढ़ मे नवनिर्मित कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की आदम कद प्रतिमा के अनावरण के पश्चात प्रतिमा के समक्ष उनके पुत्र कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्मांतरित हुए 10 परिवार के पांव धोकर उन्हें सनातन धर्म में पुनः शामिल कर अपने स्वर्गीय पिता को दी श्रद्धांजलि। 

ज्ञात हो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने बतौर मुख्यातिथि मूर्ति का अनावरण किया पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और वर्तमान सांसद गोमती साय की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । साथ ही क्षेत्र के विभिन्न हिंदू संगठनों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रही। सहयोगी कार्यकर्ता गुरु राजेश भगत, गुरु तेज राम भगत, निरंजन भगत, मुकेश भगत का विशेष सहयोग रहा। 
    प्रबल प्रताप ने कार्यक्रम उपरांत कहा जिस प्रकार धर्मांतरण की गतिविधियां बढ़ती जा रही है इस जनजातीय  क्षेत्र में यह आवश्यक है सभी हिंदू मिलकर के राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़े। क्षेत्र मे जिस प्रकार धर्मांतरण, गौ तस्करी, लव जेहाद, भूमि जेहाद, जनजातियों के आस्था के प्राचीन सनातन मूर्तियां चोरी हो रहीं है इससे साफ़ है कि हमारे सनातन संस्कृति को नष्ट करने का निरंतर बड़ा षड्यंत्र चल रहा है।  अगर हम एकजुट नहीं हुए इनके विरुद्ध तो यह क्षेत्र में भी मेवात एवं पूर्वोत्तर भारत जैसी स्तिथि निर्मित हो जायेगी। जी दुर्भाग्यपूर्ण होगा। 

14fe85dc-7dfd-4161-9a7a-b2b3c1443bc1
2668dfac-dfc4-4e91-8602-86d6cf29616a
6cce0aa0-c438-4310-981c-9147615c43a3
20e1269a-7a1c-4d3c-add9-ee32449e382f
30daf5c4-3951-49ee-842f-645dd9cf9ae2
"संगठित हिन्दू ही मजबूत भारत का निर्माण करेगा"  

         कुमार दिलीप सिंह जूदेव एवं उनके साथ उस समय के जांबाज कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपने त्याग, तपस्या एवं बलिदान से पूरे छत्तीसगढ़ को मजबूत एवं सुदृढ़ रखा था। अब यह हमारा दायित्व है कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम भी अगली बार छत्तीसगढ़ मे राम राज्य को स्थापित करे।
        आचार्य राकेश ,कपिल शास्त्री ,लिंगराज जैसे अन्य सभी समर्पित सनातनी पहरुओं को साधुवाद देते हुए प्रबल ने कहा आपके सहयोग एवं सजगता को मैं प्रमाण करता हूं जिन्होंने सतत संपर्क बनाकर सनातनियों को जगाने का काम किया है।