Post Office : घर बैठे सिर्फ ब्याज से होगी 5 लाख तक की कमाई! सरकार ने शुरू की नई स्कीम, 5 लाख रुपये यहां बन जाएंगे 10 लाख...
Post Office: Earning up to 5 lakhs only from interest sitting at home! The government started a new scheme, 5 lakh rupees will become 10 lakh rupees here. Post Office : घर बैठे सिर्फ ब्याज से होगी 5 लाख तक की कमाई! सरकार ने शुरू की नई स्कीम, 5 लाख रुपये यहां बन जाएंगे 10 लाख...
Post Office scheme :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी 5 साल के लिए सेफ और गारंटीड इनकम का निवेश ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर ऑप्शन है. 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर 1 जनवरी 2023 सालाना 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें निवेशक को कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इस स्कीम में आप लंबे समय तक निवेश जारी रखते हैं, तो आपका पैसा डबल या डबल से ज्यादा हो सकता है. (Post Office scheme)
5 लाख रुपये जमा पर मिलेगा 5 लाख से ज्यादा ब्याज :
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अभी 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. मान लीजिए आप 5 साल के लिए 5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर यह अमाउंट 7,07,389 रुपये हो जाएगा. यानी, 5 लाख रुपये पर आपको 2,07,389 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. अगर आप इस एफडी को 5 और साल के लिए बढ़वाते हैं, तो यह रकम 10,00,799 रुपये हो जाएगी यानी 5,00,799 रुपये आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आपकी रकम डबल हो जाएगी. (Post Office scheme)
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल तक के लिए पैसा जमा कर सकते हैं. लेकिन, अगर टर्म डिपॉजिट को एक्सटेंड भी करवा सकते हैं. इसमें शर्त यह है कि जितने साल की स्कीम होती है, वो उतने ही साल के लिए बढ़ती है. जैसे, अगर 5 साल की एफडी कराई है, तो मैच्योरिटी से पहले इसे आगे 5 साल के लिए और एक्सटेंड करा सकते हैं. (Post Office scheme)
सेक्शन 80C में टैक्स बेनेफिट :
पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. लेकिन, यह ध्यान रखें कि ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है, तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है. पोस्ट ऑफिस में आप 1 से भी ज्यादा एफडी करा सकते हैं. एफडी अकाउंट को ज्वाइंट भी किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपनी एक स्कीम को दूसरी स्कीम में आसानी से ट्रांसफर करा सकते हैं. (Post Office scheme)
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की डिपॉजिट में जमा की तारीख से 6 महीने से पहले निकासी नहीं की जा सकती है. अगर आप 6 महीने के बाद और 1 साल के पहले TD अकाउंट बंद कराते हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट पर लागू ब्याज मिलेगा. इसके अलावा अगर 2/3/5 की TD 1 साल के बाद क्लोज कराते हैं तो आपको अप्लीकेशन ब्याज से 2 फीसदी कम ब्याज मिलेगा. (Post Office scheme)
Sandeep Kumar
