CG ब्रेकिंग: पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध खोला मोर्चा.... हुक्का बार सहित नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई.... भारी मात्रा में टेबलेट, इंजेक्शन्स और गांजा जब्त.....

CG ब्रेकिंग: पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध खोला मोर्चा.... हुक्का बार सहित नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई.... भारी मात्रा में टेबलेट, इंजेक्शन्स और गांजा जब्त.....


बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गयी। कोयला हुक्का बार सहित नशीली टेबलेट्स, इंजेक्शन्स एवं गांजा बेचने वालों पे कार्यवाही हुई है। नशा के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। 

 

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में जिले के सभी थानों के द्वारा नशे का सामान बेचने वाले एवं नशा करने वालों के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में निम्न कार्यवाहियां की गई।

 

थाना तारबाहर

 

इसी तारतम्य में थाना तारबाहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कोयला हुक्का बार में नशीला हुक्का युवाओं को पीने को दिया जा रहा था जिस पर देर रात छापामार कार्यवाही की।दबिश के दौरान कोयला हुक्का बार में 04 युवक हुक्का पीते हुए पाए गए। तारबाहर पुलिस ने सभी के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए इसके मेनेजर हर्ष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।

 


थाना कोटा 

 

1)अप क्र 385/21 धारा  34(2)आबकारी अधिनियम। जप्ती- आरोपी से मिला 48 नग180 ml वाली देशी प्लेन शराब कुल 8.64लीटर ,जुमला कीमत 4800रुपये।  आरोपी-:रामानंदी केशरवानी पिता  सेवालाल 55 वर्ष पता फ़िरंगीपारा कोटा।

 

2)अप क्र 386/21धारा 34 (1)क आबकारी अधिनियम।  जप्ती- जप्त सामान 3 नग देशी शराब 180 ml,1 नग विदेशी शराब 180 ml वाला ,बिक्री रकम 570 रुपये। आरोपी-: सुमित कुमार केशरवानी पिता दुर्गा प्रसाद 25 वर्ष फ़िरंगीपारा कोटा


थाना कोतवाली

 

1.अप. क्र.164/21-धारा 21-22नारकोटिक्स अधिनियम। आरोपी -रतनलाल मधुमटके, उम्र 44 वर्ष,सा.करबला  जप्ती-15 REXOGESIC AMPOULE में 2ml भरा हुआ 16 नग AVIL में 10ml भरा हुआ 6 नग AVIL AMPOULE में 2ml भरा हुआ, निडिल+सुई 100 नग, 28 नग AVIL(10ml) की खाली शीशी बिक्री रकम नगदी 3080 रूपये को जप्त किया गया।


थाना सरकंडा

 

अप. क्र.731/21-धारा 20( बी) नार्कोटिक्स अधिनियम। जप्ती-3kg 250gm कुल16000 रु। आरोपी-राजू सोनकर,21 वर्ष,सा. बंगालीपारा कालीबाड़ी, सरकंडा।

 

थाना सिविल लाइन

 

अप क्र - 609/21 u/s 21,22 नार्कोटिक्स अधिनियम। जप्ती-1170 नग NITROSUM 10 tablet क़ीमती 5342₹ व नगद ₹6590 कुल 11972 रु। आरोपी-सर्वेश मनहर कोंदा 24 वर्ष सा. जरहाभाटा मिनीबस्ती सिविल लाइन ।