PM Modi Visit CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने फिर आएंगे छत्तीसगढ़, इस जिले में आमसभा को करेंगे संबोधित....
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है। इस दौड़ में बीजेपी भी तेजी से दौड़ रही है। राजनीतिक दल के बड़ें नेताओं का आना जाना भी लगा हुआ है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है। इस दौड़ में बीजेपी भी तेजी से दौड़ रही है। राजनीतिक दल के बड़ें नेताओं का आना जाना भी लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। जानकारी मिली है कि पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के कोडतराई में आएंगे।
रायपुर के बाद रायगढ़ में होने वाली पीएम मोदी की आमसभा से पहले वो secl, रेलवे, ntpc, के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है की पीएम मोदी 14 सितंबर को दोपहर लगभग 3.30 बजे आयेंगे और आधारशिला रखने के बाद आम सभा को संबोधित कर शाम 4.45 को रवाना होंगे।