पीएम मोदी सरकार और बीजेपी को विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा 'जुमले-बाज' सरकार मानते हैं, लेकिन ऐसी बात कहने से इन विपक्षी पार्टियों को क्या फायदा हो सकता है? सवाल हमारा और जवाब आपका.
PM Modi government and BJP are considered by




NBL, 26/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. PM Modi government and BJP are considered by the leaders of opposition parties to be 'jumle-baaz' government, but what can these opposition parties gain by saying such a thing? Our question and your answer.
आज देश के राजनीति में ऐसा भूचाल ला दिया है, बीजेपी पार्टी व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार जिसके कारण विपक्षी दलों के लिए कोई रिक्त स्थान नजर नहीं आती अपने राजनीतिक स्तर को मजबूत करने के लिए भारत भूमि में, इस कारण से विपक्षी दलों के अंदर तिलमिलाहट इतनी बढ़ गई है, की, पढ़े विस्तार से...
पीएम मोदी के राजनीतिक भाषण के कुछ शब्दों को लेकर अपना मुद्दा बनाते है विपक्षी दलों के नेता लोग और कहते हैं, पीएम मोदी व बीजेपी सरकार जुमले बाज सरकार है, जो देश को नीचे ले जा रहे हैं, बेरोजगारी व महंगाई के साथ सरकारी सम्पति को बेच रहे हैं निजी व्यापारियों को ये बीजेपी सरकार व्यापारियों की सरकार है, जो कहती है उनको वह बिल्कुल भी सही से नहीं करती ये सरकार और देश के लोगों को पन्द्रह लाख देने का वादा किया था कहा है आपके पन्द्रह लाख रुपये जो देश के लोगों को दिये है, इसलिए बीजेपी और मोदी सरकार जुमले बाज सरकार है, यही विपक्षी दलों के नेताओं का मुख्य मुद्दा है, जो रोज टीवी व अखबार व सोशल मिडिया के माध्यम से बयान व भाषण देते हुए आपको देखने, पढ़ने व सुनने को मिल जायेगी। क्या इन्ही सब बातो से देश के लोगों के अंदर जन जागरूकता आयेगी और विपक्षी दलों के नेताओं के इस प्रकार के बोलने से राजनीतिक स्तर अपना सुधार पाएंगे ये विपक्षी दल और बीजेपी व पीएम मोदी सरकार को नुकसान पहुँचा पाएंगे ये लोग और हकीकत में क्या पीएम मोदी जुमले बाज सरकार है, और देश के लिए कुछ भी नहीं किया क्या इन विपक्षी दलों के नेताओं का बोलना सही है, और वाजिब है। तो सवाल हमारा और जवाब आपका?
साल 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 26 मई को 8 साल पूरे होने वाले हैं. 2014 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने साल 2019 में एक बार फिर दमदार जीत हासिल की और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी के कार्यकाल के इन 8 सालों में कई बड़े फैसले आए, जिसमें तीन तलाक, धारा 370, जीएसटी कानून, नोटबंदी पर फैसला शामिल है, जिनका श्रेय भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दिया जाता रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं (Modi Government Schemes) शुरू की गईं, जिससे देश की बड़ी आबादी को सीधे-सीधे फायदा पहुंचा. इन योजनाओं को अब केंद्र सरकार अपनी उपलब्धियों (Central Government Schemes) में गिना रही है।
1. पीएम किसान सम्मान निधि... इस योजना का लाभ उन किसानों को हुआ है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम की जमीन है. इस योजना के तहत सरकार किसान परिवारों को हर साल 6 हजार रुपये दे रही है, जो चार महीने से 2-2 हजार रुपये की किस्त के रुप में दिए जा रहे हैं. सरकार की ओर से सीधे किसान के खाते में ये पैसे पहुंचाए जा रहे हैं. इससे किसानों को आर्थिक मदद मिली है.
2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना.... इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यम से जुड़े लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. ये लोन निजी बिजनेस शुरू करने के उद्देश्य से दिया जाता है. इसके अलावा बिजनेस बढ़ाने के लिए भी इस योजना के तहत लोन की सुविधा दी जाती है. इसमें शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी है, जिसमें लोन दिया जाता है. शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक, किशोर योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपये तक और तरुण योजना के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.
3. आयुष्मान भारत..... यह योजना साल 2018 में शुरू की गई थी. यह हेल्थ इंश्योरेंस की योजना है, जिसमें सीधे तौर पर मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों को मदद मिल रही है. इस योजना के तहत लोगों को गंभीर बीमारियों में 50 करोड़ भारतीयों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है. यह मेडिक्लेम की तरह है, जिसका लोग काफी फायदा उठा रहे हैं.
4. प्रधानमंत्री आवास योजना.... बिजनेस बढ़ाने के लिए पैसे देने के साथ ही सरकार की ओर से घर बनाने में भी आर्थिक मदद दी जा रही है. इस योजना के तहत सभी को घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य होम लोन के ब्याज में सब्सिडी दी जा रही है और इसके तहत हर परिवार को 2.60 लाख रुपये का फायदा मिलता है. सरकार कई सालों से इस स्कीम के जरिए लोगों को फायदा पहुंचा रही है.
5. उज्जवला योजना.... यह महिलाओं के लिए शुरू की गई कई योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन बांटे गए. जिन घरों में पहले चूल्हे पर खाना बन रहा था, अब उवन घरों तक इस योजना के जरिए सिलेंडर पहुंचा है. साल 2016 से चल रही इस योजना का काफी लोगों को फायदा हुआ है और ग्रामीण वर्ग की महिलाओं को धुएं से आजादी मिली है. अभी तक कई करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं.
6. बीमा योजना.... केंद्र सरकार की ओर से दो बीमा योजना शुरू की गई है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शामिल है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आप सिर्फ 12 रुपये सालाना प्रीमियम चुकार 2 लाख रुपये तक का कवर पा सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 330 रुपये चुकाकर आप 2 लाख का बीमा पा सकते हैं. इसका फायदा 18 से 50 साल तक के लोग आसानी से उठा सकते हैं.
7. प्रधानमंत्री जन धन योजना.... जनधन खाता योजना के जरिए हर परिवार को बैंकिंग सुविधा देने का काम किया जा रहा है. परिवार के दो सदस्य जन धन योजना में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं. जन धन खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इन खातों में बिना किसी चार्ज के फंड ट्रांसफर होता है और बिना किसी शुल्क के मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
8. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना..... इस योजना में 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति, प्रति महीने मुफ्त दिया जाता है. इस योजना से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. 2020 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) की घोषणा की थी. इस योजना को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत शुरू किया गया था।
ऐसे कई योजनाएं देश में लाये पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा देश हित में और सबसे बड़ी चमत्कार तो कोविड 19 कोरोना वाइरस के रोकथाम के लिए देश के सभी वर्गों के लिए टिका करण की व्यवस्था की जबकि पूरे दुनिया भारत की ओर देख रहा था, इतने बड़े जनसंख्या आबादी वाले देश इस कोरोना वाइरस से अपने लोगों को कैसे बचाएगा भारत सरकार पीएम नरेंद्र मोदी करके सोच रहे थे, लेकिन बड़ी सहजता से भारत देश के लोगों को सुरक्षा दी और पूरे दुनिया को अचम्भित कर दिया भारत भी अब सबल है, और इसका श्रेय पीएम मोदी और देश के 135 करोड़ जनता को जाता है, जो इस बुरे वक्त मे भी नहीं घबराएं और अपने देश के प्रधान मंत्री का साथ दिया तन, मन, धन से। जबकि बुरे वक्त के समय भी देश मे राजनीति चल रहा था विपक्षी पार्टियो के द्वारा अब आया मोदी ऊँट पहाड़ के नीचे करके अब देखते है कोरोना वाइरस के कहर से देश के लोगों को कैसा बचाता है , लेकिन इनके राजनीतिक नेतागिरी यहाँ भी फेल हो गया। यही विश्वास आज पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के उपर देश करती है पीएम मोदी सरकार देश झुकने नही देगा, यही कटु सत्य है।
जब पूर्व की कांग्रेस सरकार व राज्य के रूलिंग पार्टी दल इतना अच्छे से देश को चला रहे थे, उन्नति ही उन्नति कर रहे थे देश में, तो आज इनके हालात इतना क्यों खराब है, आज इनके राजनीतिक स्तर इतना नीचे क्यों गिर गया है? क्या इनके योजनाएं ठीक से देश हित मे कारगर साबित नहीं हुआ या इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार व घोटाले हुए या इनके समय काल मे देश पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं था। इन दलों के नीचे स्तर पर आने का बहुत से कारण हो सकते हैं, आज देश हित में किया अच्छे कारणों से आज बीजेपी व खासकर पीएम नरेंद्र मोदी के उपर देश के बहुत से लोगों का विश्वास उनपर टिका हुआ हैं और उनके उपर भरोसा करती है, और सभी देशवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी खास इसलिए लगते हैं, क्योकि इनके विदेशी कूटनीति से देश को मजबूती मिल रहा है, और पूरे विश्व में भारत देश का कीर्ति बढ़ रहा है, और देश के लोगों को विकास दिख रहा है, जन, जंगल और जमीन पर इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार व बीजेपी के द्वारा इसलिए विपक्षी दलों के नेताओं का जुमले बाज बोलना देश के लोगों के जहन मे जगह नहीं बना पा रहा है। जो पूरे देश इस जुमले बाज शब्द का समर्थन करे। और विपक्षी दलों को राजनीतिक फायदा मिल सके। बल्कि प्रायः प्रायः जुमले बाज शब्द का प्रयोग सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बोलते हुए देखा जाता है, कोई बिजली फ्री कोई बोल रहा शराब मुक्त प्रदेश कोई बोल रहा है महंगाई कम कर देंगे ऐसे नानाप्रकार के शब्दों को बोलकर देश के लोगों को अपने ओर लाने का प्रयास किया जाता है, अपने राजनीतिक फायदे के लिए, जुमले के बिना तो राजनीति का कोई वजूद नहीं रह जाता है देश में यही राजनीतिक नेताओं का सबसे बड़ा स्टंट है।