PM Kisan New Rule: पीएम किसान योजना में आया नया न‍ियम, तुरंत लौटाएं किस्त वरना सरकार करेगी वसूली, पढ़े पूरी जानकारी यहाँ पर...

PM Kisan New Rule: New rule came in PM Kisan Yojana, return the installment immediately or else the government will recover, read full information here... PM Kisan New Rule: पीएम किसान योजना में आया नया न‍ियम, तुरंत लौटाएं किस्त वरना सरकार करेगी वसूली, पढ़े पूरी जानकारी यहाँ पर...

PM Kisan New Rule: पीएम किसान योजना में आया नया न‍ियम, तुरंत लौटाएं किस्त वरना सरकार करेगी वसूली, पढ़े पूरी जानकारी यहाँ पर...
PM Kisan New Rule: पीएम किसान योजना में आया नया न‍ियम, तुरंत लौटाएं किस्त वरना सरकार करेगी वसूली, पढ़े पूरी जानकारी यहाँ पर...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Updates: 

 

सरकार ने अब पीएम किसान योजना में 8 बदलाव कर दिए हैं. अगर आपने भी इस योजना एक तहत अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं तो तुरंत कर लें. दरअसल, सरकार अब इस योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर सख्त हो गई है. अगर आपके दस्तावेज अपडेट नहीं हुए तो आप गलत तरीके से पेमेंट लेने वाले फर्जी लिस्ट में शामिल होंगे और आपको अब तक की मिली सभी किस्तें लौटानी होंगी. (PM Kisan New Rule)

पीएम किसान योजना में बड़े बदलाव

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं. अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन अब सरकार इस योजना के तहत कई अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे हैं. सरकार ने इस योजना में पारदर्शिता लाने के लिए इस योजना के नियमों में फेरबदल कर दिया है, ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके. (PM Kisan New Rule)

सरकार करेगी वसूली!

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई टैक्स पेयर्स भी इसका लाभ ले रहे हैं दूसरी तरफ कई परिवार ऐसे भी हैं जहां पति-पत्नी दोनों किस्त उठा रहे हैं, जबकि इस योजना के नियम के अनुसार, खेत पति और पत्नी दोनों के नाम हों, लेकिन अगर एक ही साथ रहते हैं और परिवार में बच्चे नाबालिग हैं तो केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. (PM Kisan New Rule)

ऐसे करें ऑनलाइन रकम वापस

  • - सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
  • - दायीं तरफ बने बॉक्स में सबसे नीचे आपको 'Refund Online'
  • के विकल्प पर क्लिक करें.
  • - अब आपके सामने दो विकल्प खुलेंगे.
  • - इसमें पहला विकल्प- अगर आपने पीएम किसान का पैसा
  • वापस कर दिया है तो पहले को चेक कर सब्मिट बटन पर
  • क्लिक करें.
  • - इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर
  • डालें.
  • - अब इमेज टेक्स्ट टाइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें.
  • - इसमें अगर आप पात्र हैं तो 'You are not eligible for any refund Amount' का मैसेज आएगा अन्यथा रिफ्ड अमांट शो करेगा. (PM Kisan New Rule)