PIB Fact Check : बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपये दे रही मोदी सरकार, सरकार ने दी बड़ी जानकारी....

PIB Fact Check: Modi government is giving 6 thousand rupees every month to the unemployed, the government has given big information.... PIB Fact Check : बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपये दे रही मोदी सरकार, सरकार ने दी बड़ी जानकारी....

PIB Fact Check : बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपये दे रही मोदी सरकार, सरकार ने दी बड़ी जानकारी....
PIB Fact Check : बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपये दे रही मोदी सरकार, सरकार ने दी बड़ी जानकारी....

PM Berogari Bhatta Yojana :

 

नया भारत डेस्क : मोदी सरकार देश के आम नागरिकों के ल‍िए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में से कई में पैसा लाभार्थी के सीधे अकाउंट में ट्रांसफर क‍िया जा रहा है. PIB Fact Check के ट्वीट में साफ ल‍िखा है क‍ि यह मैसेज फर्जी है और भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही. साथ ही पीआईबी की तरफ से यह अपील भी की गई क‍ि कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड न करें.

केंद्र सरकार की तरफ से देश के आम नागरिकों के ल‍िए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं में से अध‍िकतर में पैसा लाभार्थी के अकाउंट में ट्रांसफर क‍िया जा रहा है. लेक‍िन साइबर क्राइम करने वाले समय-समय पर सरकारी योजनाओं ( Sarkari Yojana ) का झांसा देकर मैसेज वायरल (PIB Fact Check) करते रहते हैं. प‍िछले कुछ द‍िनों से ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है. (PM Berogari Bhatta Yojana)

क्या है प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 की सच्चाई :

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी पड़ताल की तो मालूम चला कि ये एक फर्जी मैसेज है, जिससे लोगों को जाल में फंसाकर फ्रॉड करने की कोशिश की जा रही है. PIB Fact Check ने वायरल मैसेज को लेकर बताया कि भारत सरकार इस तरह की कोई भी योजना नहीं चला रही है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड न करने की भी अपील की है. (PM Berogari Bhatta Yojana)

मैसेज आने पर सावधान रहने की जरूरत :

Whatsapp पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना‘ ( PM Berogari Bhatta Yojana ) के तहत सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता द‍िया जा रहा है. अगर आपके मोबाइल पर इस तरह का कोई भी मैसेज आया है, तो सावधान रहने की जरूरत है. सरकार की तरफ से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी गई है. (PM Berogari Bhatta Yojana)

हर महीने म‍िल रहा 6,000 रुपये का भत्ता!

Whatsapp पर आने वाले मैसेज‍ में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि मोदी सरकार प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना ( PIB Fact Check ) के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6,000 रुपये का भत्ता दे रही है. मैसेज में योजना के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू होने का भी दावा क‍िया जा रहा है. रज‍िस्‍ट्रेशन करने के ल‍िए द‍िए गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करने के ल‍िए कहा जा रहा है. (PM Berogari Bhatta Yojana)

फैक्‍ट चेक के जर‍िये जानकारी दी गई :

पीआईबी की तरफ से ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर अकाउंट पर फैक्‍ट चेक के जर‍िये जानकारी दी गई है. पीआईबी (PIB Fact Check) के ट्वीट में साफ क‍िया गया क‍ि सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही. ट्वीट में साफ ल‍िखा है क‍ि यह मैसेज फर्जी है और भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही. साथ ही पीआईबी की तरफ से यह अपील भी की गई क‍ि कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड न करें. (PM Berogari Bhatta Yojana)

इस तरह से लालच देकर खाली कर दिए जाते हैं लोगों के बैंक खाते :

बताते चलें कि साइबर क्राइम में शामिल अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए इस तरह की फर्जी सरकारी योजनाओं के नाम से सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें पैसों का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करते हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों से उनकी निजी जानकारियां प्राप्त कर ली जाती हैं, जिससे बैंक खातों को खाली करना बहुत आसान हो जाता है. (PM Berogari Bhatta Yojana)

ऐसे करा सकते हैं फैक्‍ट चेक :

आपके पास ऐसा कोई मैसेज आए तो आप इसका फैक्‍ट चेक (हकीकत) पीआईबी (PIB) के माध्‍यम से करा सकते हैं. इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप इसके ल‍िए व्‍हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भी जानकारी मेल कर सकते हैं. (PM Berogari Bhatta Yojana)