Piaggio India: Piaggio ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा, जानें कीमत और माइलेज....
Piaggio India: Piaggio launched two new electric three-wheeler auto rickshaws, know the price and mileage.... Piaggio India: Piaggio ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा, जानें कीमत और माइलेज....




Piaggio India :
नया भारत डेस्क : छोटे कर्मशियल वाहन ( Commercial Vehicle) बनाने वाली पियाजियो व्हीकल्स ने माल ढुलाई के लिए बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहन सेक्टर में कदम रखा है. इटली के Piaggio Group (पियाजियो ग्रुप) की 100 फीसदी सब्सिडिएरी, छोटे कमर्शल वाहनों की प्रमुख निर्माता और 3 व्हीलर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी, Piaggio Vehicles Pvt Ltd (PVPL), पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने 2 नए इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स लॉन्च किए हैं। इसमें यात्री सेगमेंट में Ape E-City FX Max (एप ई-सिटी एफएक्स मैक्स) और कार्गो सेगमेंट में Ape E-Xtra FX Max (एप ई-एक्सट्रा एफएक्स मैक्स) शामिल हैं। (Piaggio India)
कंपनी ने यहां कहा कि इसमें यात्री सेग्मेंट में ऐप ई-सिटी एफएक्स मैक्स और कार्गो सेगमेंट में आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स मैक्स शामिल हैं। नए वाहनों को भारत में इटली के राजदूत विन्सेंजो डी लुका ने लॉन्च किया।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी और कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल और निर्यात के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख सुधांशु अग्रवाल भी उपस्थिति थे। (Piaggio India)
नई उत्पादों की पेशकश के साथ पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंडस्ट्री के मुख्य भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।
इससे भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत आधारभूत ढांचे के निर्माण के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ना कंपनी ने सुनिश्चित किया।
अग्रवाल ने कहा कि नए वाहनों में पुराने वाहनों की तुलना में रोड ड्राइविंग रेंज में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यात्री वाहनों के लिए प्रतिचार्ज 145 किलोमीटर और कार्गो वाहनों के लिए प्रति चार्ज 115 किलोमीटर की क्षमता है जिससे यात्री वाहनों के लिए 20 फीसदी और कार्गो वाहनों के लिए 19 फीसदी ग्रेडिंग बढ़ी है। (Piaggio India)
अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वारंटी – यात्री वाहनों के लिए 175,000 किलोमीटर और कार्गो वाहनों के लिए 150,000 किलोमीटर है। 50 पैसे प्रति किमी की संचालन लागत से नई रेंज सेग्मेंट में सबसे किफायती ढंग से वाहनों के संचालन की पेशकश करते हैं।
उन्होंने कहा कि पियाजियो इंडिया ने 2023 में 24 हजार से ज्यादा कार्गो और यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की कई प्रमुख कंपनियों जैसे सन मोबिलिटी, थ्री व्हील्स यूनाइटेड, जिंगो, सिटी लिंक, एमप्लस सोलर, मैजेन्टा मोबिलिटी, मूविंग और एमबीएसआइ के साथ समझौता किया है। (Piaggio India)
ऐप ई सिटी एफएक्स मैक्स की एक्स शोरूम कीमत 3,25,794 रुपए और ऐप ई-एक्सट्रा एफएक्स पीयू मैक्स की एक्स शोरूम कीमत 3,45,947 रुपए तथा ऐप ई-एक्सट्रा एफएक्स डब्ल्यूपी मैक्स की कीमत 3,43,458 रुपए है।
ग्रैफी ने कहा कि भारत में लाइट कार्गो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वाहनों में अग्रणी वाहन के रूप में हमें अपने पोर्टफोलियो में ऐप ई सिटी एफएक्स मैक्स और ऐप ई एक्सट्रा एफएक्स मैक्स को शामिल कर बेहद खुशी हो रही है।
इंजीनियरों और आरएंडडी की हमारी टीम ने बेहतर रेंज, ग्रेड क्षमता और सामान ढोने की क्षमता के साथ नई ऐप एफएक्स मैक्स रेंज डिजाइन की है। इसके साथ ही प्रतिस्पर्धी स्वामित्व की कुल लागत से कंपनी ग्राहकों को उनके खर्च किए गए रुपए का बेहतरीन मूल्य प्रदान कर रहा है। (Piaggio India)