CG News : अरपा नदी पुल का नजारा देखकर दंग रह गए लोग, देखिए ऐसा क्या हुआ की गुजरने वाले लोगों के पैर खूद ब खूद रूक गए.....
अरपा रिवर व्यू के पास पानी में एक युवक की मुंडी देख हडकम्प मच गया। राहगीरो ने घटना की सचूना सिटी कोतवाली थाने को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले में शव को नदी से निकाल कर सिम्स में रखा है।




बिलासपुर। अरपा रिवर व्यू के पास पानी में एक युवक की मुंडी देख हडकम्प मच गया। राहगीरो ने घटना की सचूना सिटी कोतवाली थाने को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले में शव को नदी से निकाल कर सिम्स में रखा है। अज्ञात युवक के पहचान के लिए पुलिस सोशल मीड़िया व आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है।
गुरूवार सुबह राहगीरो से सूचना मिली की एक सर नदी के बीच में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना स्टाफ मौके पर पहुंच गया। स्थानिय मछवारो के सहायता से पुलिस ने शव को बाहर निकाल तो वह निर्वस्त्र था। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पंचनामा किया तो युवक लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच का था।
पुलिस को मृतक के पीठ पर खरोज के निशान मिले है। युवक की पहचान के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ की लेकिन मृतक का पता नहीं चल सका। काफी प्रयास के बाद जब मृतक की पहचान न होने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को सिम्स में सुरक्षार्थ रख कर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की माने तो युवक की पहचान होने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हत्या या दुर्घटना
35 वर्षीय मृतक के शरीर पर खरोच के निशान पुलिस को मिले है। पुलिस का मानना है कि प्रायः गिरने से इस तरह के खरोच आने की संभावना होती है। युवक के साथ मारमीट हुई है या नहीं पोस्ट मार्टम में ही यह स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले में रिपोर्ट आने के बाद इसे हत्या का दुर्घटना होने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।