बस्तर के ऐतिहासिक गोंचा पर्व में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन




बस्तर के ऐतिहासिक गोंचा पर्व में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की
इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने नगर गुड़ी का फीता काटकर उद्घाटन किया
पूरे रथयात्रा मार्ग पर भक्तों के साथ भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगाते खींचा भगवान का रथ
गुंडीचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ के पहले महाआरती में शामिल हुए
जगदलपुर। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की भगवान जगन्नाथ जी की 616 वीं रथयात्रा पूरे विधि-विधान से सम्पन्न हुआ भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त महाराज पुरषोत्तम देव की भक्ति से प्रसन्न होकर पुरी के महाराजा ने उन्हें रथपति की उपाधि दी थी बस्तर का रथयात्रा अपने आप में विशिष्ट है जहां बांस की तुपकी में पेंग भरकर भगवान को सलामी दी जाती है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, कमलेश पाठक, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, युवा नेता गौरव अयंगर,अभय सिंह उपस्थित रहे।