डिज्नीलैंड ने मानी शर्तें ,बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने किया धरना स्थगित




जगदलपुर। बस्तर के अधिकारों के लिये सदैव सड़क की लड़ाई लड़ने वाली बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर आज धरना का आयोजन किया था। लेकिन मेला संचालकों द्वारा कई मुद्दो पर सहमति बन जाने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया हैं।
मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद ने बताया की बस्तर में दशहरा के नाम पर व्यापारीकरण किये जाने का हम विरोध कर रहे थे। जिसमें वाहन शुल्क एवम गेट एंट्री मुख्य विषय था। जिस पर संचालक श्री सिन्हा द्वारा वाहन स्टेंड में आगामी दो दिनों के लिये छोटी गाड़ियों के लिये दस एवम बड़ी गाड़ियों पर बीस रुपये शुल्क लेने की सहमति हैं। एवम गेट एंट्री पर कुछ ही दिनों में निर्णय लेने का आश्वासन दिया हैं।
बस्तर में हर वर्ष सौहाद्रपूर्ण तरीके से दशहरा मनाया जा रहा हैं । एवम इस ऐतिहासिक पर्व में मीना बाजार भी ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र रहता हैं जिसे सुचारू रूप से चलने के लिये समाजसेवी जगदीश भूरा ने भी भूमिका निभाई।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में संतोष सिंह, भरत कश्यप ,नीलांबर सेठिया ,अजय बघेल, अशोक गंदामी,पी० प्रसाद राजू, डेनिस राज, कुंदन पाटिल, पीतम नाग,रामलाल मण्डावी,मंगीराम बेंजाम,दीपक कवासी, मनोज साहू, तुलसी सेठिया, मितेश बिसाई, गुड्डू कश्यप,मोहन मौर्य, धनसाय बघेल,पाकलू कश्यप,दैतारी पवन, अंकूर,वनमाली, उमेन्द्र निषाद, सम्पत मौर्य सहित मुक्तिमोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।