Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale In Durg Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का होगा आगमन,इस तारीख से भक्तों को सुनाएंगे शिव पुराण…
भोले नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने रही है. कथा वाचक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा जल्द छत्तीसगढ़ आ रहे है. वे यहां अमलेश्वर (दुर्ग) में कथा वाचन करने जा रहे हैं




रायपुर । भोले नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने रही है. कथा वाचक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा जल्द छत्तीसगढ़ आ रहे है. वे यहां अमलेश्वर (दुर्ग) में कथा वाचन करने जा रहे हैं. उनकी कथा 27 मई से 2 जून तक आयोजित होगी. इसकी सभी तैयारियां तेज हो गई है. दूर-दूराज से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है.
Pradeep Mishra: कथा के आयोजक लगातार बैठक ले रहे है. और खामियों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है. कथा का आयोजन मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग, पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने द्वारा किया जा रहा है.