CG पति-पत्नी की दर्दनाक मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा...आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम….
अभी अभी छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव में एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। Painful death of CG husband and wife




Painful death of CG husband and wife
कोण्डागांव 10 अप्रैल 2023।अभी अभी छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव में एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना माकड़ी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुातबिक माकड़ी थाना क्षेत्र के मारा गांव के करीब एक बाइक सवार दपत्ति को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पत्नी और पति दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा थी। टक्कर के बाद बाइक सवार दंपत्ति दूर उछल गये। सर पर चोट लगने की वजह से दोनों की मौत हो गयी।