नेशनल डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

नेशनल डॉक्टर्स डे पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

भीलवाड़ा। नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य मे महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वाधान मे हमारे संरक्षक मंजु पोखरना एवं अरुण गेलड़ा (LIC विकास अधिकारी) के सानिध्य मे महात्मा गांधी अस्पताल मे ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य मे डॉक्टर्स द्वारा  ब्लड डोनेट किया गया। संस्था की चेयरपर्सन प्रीति बोहरा द्वारा बताया गया महात्मा गांधी चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान, डॉ.फरियाद मोहम्मद (IMA- National sec.), डॉ.सी.पी. गोस्वामी, डॉ. घनश्याम चावला, डॉ.अनिल लड्ढा (ब्लड बैंक प्रभारी), डॉ.पी .के. सोमानी (IMA Sec.) आदि ड्रोक्टर्स  द्वारा रक्त दान किया गया एवं करवाया गया। साथ ही सहयोग सेवा फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय का भी संस्था द्वारा सम्मान किया गया। सभी डॉक्टर्स का उपरना एवं मोमेंटो द्वारा संस्था द्वारा सम्मान किया गया। राजकुमार शर्मा (जयनगर) निवासी जो की नेत्रहीन है इन्होंने 35 वीं बार रक्तदान किया इनका भी संस्था द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे संस्था की सचिव संध्या सुराणा, जोन सचिव अर्चना सोनी, नीलू वाघरानी, लीला जी राठी आदि उपस्थित थे, भीलवाड़ा स्थित सोनी हॉस्पिटल मे भी डॉ. मनीष चौधरी व डॉ.प्रशांत आगाल का भी संस्था द्वारा सम्मान किया गया। कोविड काल मे सभी के द्वारा निरंतर सेवाओ का लाभ मिलता रहा।