नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिनपा में सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी के कमांडेड धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजन कर ग्रामीणों को बांटे समान और कोविड संक्रमण से बचने के दिए सुझाव




दोरनापाल - 24/06/2021जिला सुकमा के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित मिनपा इलाके में नक्सलियों से लोहा ले रहे सी 0 आर 0 पी 0 एफ 0 150 वीं वाहिनी के द्वारा ग्राम मिनपा के रंगापारा , पटेलपारा एवं जूपारा के ग्रामीणों हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में ग्राम मिनपा के रंगापारा , पटेलपारा जूपारा भाटपार , दुलेर व आसपास के ग्रामीणों को उनकी जरूरत के अनुसार विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया । जिसमें ग्रामीणों को दैनिक आवश्यकता के अनुसार मच्छरदानी , रेडियो , स्टील के बर्तन , कम्बल , नोट बुक , खाने का सामान , मास्क व सैनिटाईजर इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मिनपा कैम्प में 150 वीं वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ 0 जी 0 रामामूर्ति द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन व निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया , साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को पौष्टिक भोजन भी कराया गया । कार्यक्रम के दौरान कोविड -19 संकमण को ध्यान में रखते हुये सरकार द्वारा जारी कोविड नियंत्रण नियमों का पालन किया गया एवं इसके संबंध में ग्रामीणों को भी अवगत कराया गया ।
श्री धर्मेन्द्र सिंह , कमाण्डेन्ट -150 वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 150 वीं वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० इस इलाके की विकास के लिए हमेशा तत्पर है तथा आपके विकास के लिए जो भी सहयोग होगा वह हम करते रहेंगे ।
उन्होने सुरक्षाबलों के साथ बेहतर ताल - मेल बनाये रखने की तथा उन्हे यह भी आश्वासन दिया कि आपके सहयोग के लिए 150 वीं वाहिनी सी ० आर ० पी ० एफ ० सदैव तत्पर है । उक्त कार्यक्रम के दौरान मिनपा में श्री धर्मेन्द्र सिंह , ( कमाण्डेन्ट ) , श्री कुमार बारा ( द्वितीय कमान अधिकारी -241 बटा ० ) , श्री दीपक सिंह ( उप ० कमा ० ) , श्री मयंक कुमार दन्सेना ( उप ० कमा 0 कोबरा -206 बटा ० ) श्री राम प्रपन शर्मा ( उप ० कमा ० ) , श्री गौतम चन्द्र राय ( सहा 0 कमा ० ) , डॉ 0 जी 0 रामामूर्ति ( वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ) , श्री सुभाष चन्द्र मीणा ( सहा 0 कमा 0 241 वीं वाहिनी बटा ० ) व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।