OnePlus Ace 3V Launch : OnePlus ने लांच किया अपना नया तगड़ा फ़ोन, AI फीचर्स से है लैस, मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग, जाने स्पेसिफिकेशन्स...
OnePlus Ace 3V Launch: OnePlus launched its new sturdy phone, equipped with AI features, will get 100W fast charging, know the specifications... OnePlus Ace 3V Launch : OnePlus ने लांच किया अपना नया तगड़ा फ़ोन, AI फीचर्स से है लैस, मिलेगी 100W की फास्ट चार्जिंग, जाने स्पेसिफिकेशन्स...




OnePlus Ace 3V Launch :
नया भारत डेस्क : वनप्लस कंपनी की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। देशभर में वनप्लस के करोड़ों यूजर्स हैं। वनप्लस बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे दमदार स्मार्टफोन पेश कर चुका है। अगर आप भी वनप्लस के फैंस हैं और कंपनी के स्मार्टफोन पसंद आते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने AI फीचर्स से लैस OnePlus Ace 3V को लॉन्च कर दिया है। (OnePlus Ace 3V Launch)
OnePlus Ace 3V में कंपनी ने दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने फिलहाल अभी इसे चीन के मार्केट में उतारा है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी पेश कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने OnePlus Ace 2V को लॉन्च किया था लेकिन इस बार कंपनी ने OnePlus Ace 3V को कई सारे नए फीचर्स के साथ पेश किया है। (OnePlus Ace 3V Launch)
यूजर्स को मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
OnePlus Ace 3V में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। AI फीचर्स से लैस होने की वजह से वनप्लस यूजर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। (OnePlus Ace 3V Launch)
वनप्लस ने OnePlus Ace 3V को बॉक्सी डिजाइन में तैयार किया है। इसके लेफ्ट साइड में थ्री स्टेड अलर्ट स्लाइडर दिया गया है जबकि वहीं राइट साइड में पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। इसके बैक पैन में वर्टिकल डिजाइन में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल के कण और पानी के छीटें इसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। (OnePlus Ace 3V Launch)
OnePlus Ace 3V के स्पेसिफिकेशन्स
- OnePlus Ace 3V में OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है।
- OnePlus Ace 3V का डिस्प्ले 120Hz और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- OnePlus Ace 3V में कंपनी ने Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- वनप्लस के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए OIS फीचर वाल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का जबकि सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।
- OnePlus Ace 3V को पॉवर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है।
- इसमें यूजर्स को 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिससे आप अपने फोन को कुछ ही मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं।