Jio 5G Plans : Jio यूजर्स की चांदी! फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, ग्राहकों को मिलेगी तगड़ी सर्विस, देखे पूरी डिटेल्स...
Jio 5G Plans: Silver for Jio Users! Unlimited 5G data will be available for free, customers will get strong service, see full details ... Jio 5G Plans : Jio यूजर्स की चांदी! फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, ग्राहकों को मिलेगी तगड़ी सर्विस, देखे पूरी डिटेल्स...




Jio 5G Plans :
नया भारत डेस्क : टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को बेस्ट डेली डेटा वाले कई शानदार प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं की Jio के 5G प्लान की कीमत क्या होगी? तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में Jio के 5G प्लान के बारे में जरूरी अपडेट दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी Jio के 5G प्लान का खुलासा नहीं किया जाएगा। अभी के लिए, ऐसा नहीं लगता है कि Jio कमर्शियल 5G प्लान पेश करेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि Jio अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है। जिन यूजर्स को आज 5G ऑफर किया जाएगा वे बीटा टेस्टर होंगे। (Jio 5G Plans)
सस्ती होंगे Jio के 5G टैरिफ प्लान :
एक चीज जो रिलायंस जियो हमेशा करना चाहता है, वह है उपभोक्ताओं के लिए चीजों को किफायती रखना। Jio के चेयरमैन की ANI की एक टिप्पणी के अनुसार, Jio के 5G टैरिफ सस्ती होने जा रहे हैं। Jio सर्विसेस को यथासंभव पॉकेट फ्रेंडली रखकर 5G को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करेगा। शुरुआत में, हाई 5G टैरिफ की कोई गुंजाइश नहीं है। क्योंकि ऐसा करना कंपनी या उपभोक्ताओं दोनों के लिए अच्छा नहीं होगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Jio बीटा फेज में भी उद्यमों को 5G की पेशकश करेगा। (Jio 5G Plans)
इन यूजर्स को FREE मिलेगी सर्विस :
इन यूजर्स को जियो की 5G नेटवर्क सर्विसेस मुफ्त में दी जाएंगी। डेटा यूज करने की भी कोई लिमिट नहीं होगी। इस बीटा ट्रायल से जरिए जियो ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानना चाहती है। ठीक इसी तरह से कंपनी ने अपनी 4G सर्विसेस शुरू की थीं। चूंकि यह एक बीटा ट्रायल है और कंपनी भारत के चार शहरों (वाराणसी, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता) में खुद यूजर्स का चयन कर रही है, इसलिए फिलहाल कोई कारण नहीं है कि वह 5G प्लान लॉन्च करेगी। लेकिन, Jio Platforms Limited के चेयरमैन आकाश अंबानी ने हाल ही में Jio के 5G टैरिफ के बारे में हिंट दिया था। (Jio 5G Plans)