Whatsapp Video Call Fraud : सावधान! WhatsApp यूजर्स ध्यान दे, एक गलती और हो सकता है बड़ा नुकसान, जान ले ये जरुरी बातें...

Whatsapp Video Call Fraud: Beware! WhatsApp users should pay attention, one mistake can lead to big loss, know these important things... Whatsapp Video Call Fraud : सावधान! WhatsApp यूजर्स ध्यान दे, एक गलती और हो सकता है बड़ा नुकसान, जान ले ये जरुरी बातें...

Whatsapp Video Call Fraud : सावधान! WhatsApp यूजर्स ध्यान दे, एक गलती और हो सकता है बड़ा नुकसान, जान ले ये जरुरी बातें...
Whatsapp Video Call Fraud : सावधान! WhatsApp यूजर्स ध्यान दे, एक गलती और हो सकता है बड़ा नुकसान, जान ले ये जरुरी बातें...

Whatsapp Video Call Fraud :

 

नया भारत डेस्क : व्हाट्सएप पर ऐसे स्कैम चल रहे हैं जहां वीडियो भेजकर आपको लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा घटना सूरत में हुई, जहां 32 साल के एक हीरा व्यापारी से ठगी की गई. दरअसल, हीरा कारोबारी को एक फोन आया और उससे 6 लाख रुपये की मांग की गई. होता यूं है कि फेसबुक पर पूजा शर्मा नाम की लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है, जिसे हीरा कारोबारी स्वीकार कर लेता है और फिर व्हाट्सएप नंबरों का आदान-प्रदान होता है। (Whatsapp Video Call Fraud)

इसके बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल में लड़की हीरा कारोबारी को कपड़े उतारने के लिए कहती है और फिर वीडियो रिकॉर्ड कर पैसे वसूलती है. आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय कुछ फीचर्स का ध्यान रखना चाहिए। (Whatsapp Video Call Fraud)

  • पहली शर्त है कि किसी अजनबी को अपने सोशल नेटवर्क पर न जोड़ें, क्योंकि वह आपके डेटा की मदद से आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
  • आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फोटो और वीडियो से AI फोटो और वीडियो बनाए जाते हैं। ऐसे में किसी भी अजनबी को सोशल नेटवर्क से नहीं जुड़ना चाहिए.
  • व्हाट्सएप नंबर किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
  • आपको व्हाट्सएप पर मिलने वाले अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।